शहर कांग्रेस अध्यक्ष दांगी ने मनाया जरूरतमंद बच्चो के बीच जन्मदिन
बड़वाह (विशाल कुमरावत) - आज के युग मे युवा अपना जन्मदिन महंगी होटलो में या फिर बड़ी बड़ी जगहों पर दोस्तो के साथ मिल कर मनाते हैं और मैने अपना जन्मदिन गरीब जरूरतमंद बच्चो के बीच मे मना कर खुद को गौरवान्वित महसूस किया यह बात बड़वाह युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष आकाश दांगी ने महेश्वर रोड स्थित नव्या जनकल्याण समिति में जरूरत मंद बच्चो के बीच कही । इस दौरान दांगी ने बच्चो को केक खिला कर मुह मीठा किया जिसके बाद बच्चो के लिए नए कपड़े भी वितरित किए।इस दौरान अज़हर तंवर , नर्मदा शंकर पटेल , राजा जाफरी , आकश सिंह सोलंकी , अंकुश विश्वकर्मा , मयंक शर्मा व यश राठौर प्रिंस गौड़ आदि उपस्थित हुए।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
Tags
khargon