वन्यप्राणियों की गणना 1 से 50 से ज्यादा वन फील्ड कर्मियों को दिया प्रशिक्षण
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - अखिल भारतीय बाघ आंकलन-2022 के गणना का कार्य एक दिसंबर से शुरू हो रहा है।जो 7 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्य में बाघ की गणना की जाएगी।
गणना रोजाना सुबह 6.30 बजे से शुरू होगी।
रविवार को खकनार रेंज के डोईफोडिया फॉरेस्ट ऑफिस परिसर में खकनार और बोदरली रेंज के 50 से ज्यादा फील्ड वन कर्मियों को बाघ गणना का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षक वनरक्षक गोविंद महाजन ने बताया कि बाघों की गणना के तहत टीम द्वारा अलग-अलग बीट मेें पेड़ों में वन्यप्राणियों द्वारा नाखूनों से किए गए खरोंच के निशान, मल-मूत्र के अंश, झड़कर जमीन पर गिरे बाल, पैरों के निशान जैसे साक्ष्य से मांसाहारी वन्यप्राणियों के अप्रत्यक्ष साक्ष्य इक्कठे किए जाएंगे।
इस बार बाघ आंकलन में डेटा कलेक्शन पूरी तरह डिजिटल माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए विशेष ईकोलॉजिकल एप की मदद ली जाएगी। जिसके जरिए बाघों से जुड़े डेटा फीट किए जाएंगे।
खकनार ओर बोदरली रेंज के प्रभारी रेंजर सचिनसिंह ने बताया गणना शृंखला के तहत 1 दिसंबर से बोदलरी रेंज और खकनार रेंज के वनक्षेत्रों में 250 से ज्यादा कैमरे लगाए जाएंगे।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*