अनुग्रह सहायता राशि के लिए आवश्यक दस्तावेजों समेत आवेदन प्रस्तुत करें
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - शासन की योजना अनुसार कोविड-19 से मृत्यु होने पर वारिसान को दी जाने वाली 50 हजार रूपए की अनुग्रह सहायता राशि प्रदाय करने के लिए रतलाम में आगामी रविवार को कैंप आयोजित किया जाएगा। कैंप में आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।
उक्त जानकारी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी रतलाम से श्री अभिषेक गेहलोत ने बताया कि उक्त राशि के लिए आवेदक को निर्धारित प्रपत्र भरना होगा, जिस का प्रारूप उपलब्ध करवाया गया है । इस प्रारूप में आवेदन भरकर आवश्यक दस्तावेजों को साथ लगाकर और उसे तैयार कर लें तथा रविवार को प्रातः 10:00 बजे नए कलेक्ट्रेट भवन में आयोजित कैंप में उक्त आवेदन प्रस्तुत करें । इससे आवेदक का समय भी बचेगा एवं आवेदन पर तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
0 Comments