कावलिया बने भाग संयोजक | Kavliya bane bhag sanyojak

कावलिया बने भाग संयोजक

कावलिया बने भाग संयोजक

राजोद (रामलाल सगित्रा) - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धार जिले का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग बदनावर में संपन्न हुआ।

अभ्यास वर्ग में मुख्य रूप से प्रान्त मंत्री घनश्यामसिंह चौहान, विभाग संगठन मंत्री आशीष चौहान, विभाग संयोजक मिथुन तंवर एवं जिला संयोजक गौरव साहू उपस्थित रहे। वर्ग में सैद्धांतिक भूमिका , कार्यपद्धति , आगामी दो वर्ष की योजनाएं को लेकर चर्चा हुई। वर्ग के अंतिम सत्र में जिला संयोजक गौरव साहू ने संगठनात्मक घोषणा की  जिसमें अमन कावलिया को सरदारपुर भाग संयोजक नियुक्त किया गया।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

0 Comments