ब्रेकिंग: एक्वाडक्ट पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक का शव तीसरे दिन नदी में तैरता मिला | Aquaduckt pool se chhalang lagakar atmahatya karne wale yuvak ka shav trisre din nadi

एक्वाडक्ट पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक का शव तीसरे दिन नदी में तैरता मिला

बड़वाह (विशाल कुमरावत) - बडवाह के नर्मदा एक्वाडक्ट पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक का शव तीसरे दिन 7 किमी दूर ग्राम मुरल्ला के समीप नर्मदा नदी में तैरता हुआ मिला।

गुरुवार को दोपहर मे रीवा  निवासी अजय द्विवेदी नामक युवक ने इंदौर से स्कूटी पर अपने साथी के साथ औकारेश्वर जाने के दौरान नर्मदा एक्वाडक्ट पुल से लगाई थी छलांग।

तीन दिनों से गोताखोरों सुनील केवट की टीम कर रही थी सर्चिंग,, सूचना मिलते ही पुलिस पहुची मौके पर।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post