पुष्टा निर्माण करने वाली कम्पनी में लगी भीषण आग
घंटों की मश्क्कत के बाद फायरब्रिगेड ने सुबह के समय पाया काबु
पीथमपुर (आशीष वर्मा) - नगर के सेक्टर नंबर 3 औद्योगिक क्षेत्र स्थित में स्थित एक पुष्टा निर्माण करनेवाली कंपनी में बुधवार को दोपहर के समय भीषण आग लग गई, जिसे काबू में करने के लिए गुरुवार सुबह तक फायर ब्रिगेड को जद्दोजहद करनी पड़ी। जानकारी के अनुसार नगर के सेक्टर नंबर 3 उद्योगपति बालाजी मंदिर के सामने स्थित परफेक्ट पैकेजिंग कंपनी में बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे भीषण आग लग गई, जिसके बाद वहां रखें पुष्टों में आग लग गई। कुछ समय बाद ही आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की सूचना मिलते ही पीथमपुर फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बाद निजी और नगरपालिका के टेंकर के साथ ही इंदौर और आसपास के क्षेत्र से ही फायरब्रिगेड की गाडिय़ों को भी बुलाना पड़ा। इस दौरान रात भर फायरब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में लगी रही, गुरुवार सुबह तक आग पर काबू पाया जा सका। आग कीस कारण से लगी थी और कितना नुकसान हुआ है, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई हैं।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*