षा.उ.मू.दुकान छोटाभावटा की जाॅच में अनियमितता पाये जाने पर एफआईआर दर्ज
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देषन में विकासखण्ड चन्द्रषेखर आजाद नगर स्थित शा.उ.मू. दुकान छोटाभावटा की प्राप्त षिकायत की जाॅच कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी च.शे.आ.नगर रामा अवास्या द्वारा की जाकर जाकर जाॅच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसमें गंभीर किस्म की अनियमितताये जिसमें समय पर दुकान नहीं खोलना, उपभोक्ताओ को कम सामग्री का वितरण करना, हितग्राहियों से दुव्यवव्हार करना एवं सामग्री की हेराफेरी पाये जाने पर जिला आपूर्ति अधिकारी एमआर कलमे द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये संस्था आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्या. भाभरा के प्रबंधक जगदीष पांचाल व दुकान के विक्रेता राजेन्द्र मण्डलोई के विरूद्व अभियोजन की कार्यवाही हेतु पुलिस थाना चन्द्रषेखर आजाद नगर में एफआईआर दर्ज कराई गई। वही सुश्री किरण अंजना एसडीएम भाभरा द्वारा प्रकरण का गहन परीक्षण कर हेराफेरी की गई सामग्री की राषि वसूली एवं अन्य कार्यवाही हेतु कन्ट्रोल एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज कर संबंधितो को नोटिस जारी किए गए। इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा निर्देषित किया गया है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान की जाॅच जारी रहेगी एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत सामग्री वितरण करने में किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर संबंधितो के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जावेगी।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*