ग्राम डोईफोड़िया पशु चिकित्सा केंद्र में पशुओ के कृत्रिम गर्भ धान में फर्जीवाड़ा की शिकायत की गई
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - आवेदक शुभम पवार द्वारा सूचना के अधिकार के तहत जिला कार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा एवं सेवाए जिला बुरहानपुर में ग्राम डोईफोड़िया पशु चिकित्सा केंद्र में पिछले 1 वर्ष में कृत्रिम गर्भधान किये गए पशुओं की एवं उनके मालिको की जानकरी मांगी थी। आवेदक शुभम पवार ने कार्यालय से प्राप्त प्रमाणित प्रतिलिपियो के आधार पर कृत्रिम गर्भाधान का भौतिक सत्यापन करने पर अधिकतर कृत्रिम गर्भाधान फ़र्ज़ी पाए गए। जिसकी लिखित शिकायत आवेदक द्वारा उपसंचालक डॉ हीरासिंह भवर से 8/11/2021 को की गई थी परन्तु आज दिनांक तक भी किसी प्रकार की कोई कारवाई न करने पर पुनः आवेदक द्वारा उपसंचालक से जांच कर उचित कारवाई की मांग की गई।
जिसमे उपसंचालक डॉक्टर भवर द्वारा कहा जांच कमेटी गठित कर उचित करवाई करने का आश्वासन दिया गया। अब देखना है यह है कि डॉक्टर भवर कितने दिनों में करवाई करते है।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
0 Comments