लंगरे आम में साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश, हम्माल संघ ने किया आयोजन | Langare aam main sampradayik sohard ka sandesh

लंगरे आम में साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश, हम्माल संघ ने किया आयोजन 

लंगरे आम में साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश, हम्माल संघ ने किया आयोजन

बड़वाह (विशाल कुमरावत) - सोमवार को बस स्टेशन पर लंगरे आम में साम्प्रदायिक सौहार्द का भाव देखने को मिला|यहा पर पटेल ट्रांसपोर्ट हम्माल संघ द्वरा बाबा पिरानेपीर के नाम पर पिछले 18 वर्षो से लंगरे आम का आयोजन किया जा रहा है|जिसमे हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग पहुंच कर प्रसादी ग्रहण करते है|सुबह 10 बजे से दोपहर तक लोगो ने पहुंच कर प्रसादी ली|उल्लेखनीय है कि यह आयोजन हम्मालो द्वरा ही किया है,जो प्रतिदिन हम्माली करने के साथ ही बाबा पिरानेपीर के नाम पर राशी एकत्रित करते है|प्रतिवर्ष हम्माल संघ की टीम इस आयोजन को सफल बनाती है|इस दौरान हम्माल प्रदीप चन्दन,हाफिज भाई,शादिब भाई,बाबा भाई सहित पूरी टीम मोजूद थी|


*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post