लंगरे आम में साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश, हम्माल संघ ने किया आयोजन
बड़वाह (विशाल कुमरावत) - सोमवार को बस स्टेशन पर लंगरे आम में साम्प्रदायिक सौहार्द का भाव देखने को मिला|यहा पर पटेल ट्रांसपोर्ट हम्माल संघ द्वरा बाबा पिरानेपीर के नाम पर पिछले 18 वर्षो से लंगरे आम का आयोजन किया जा रहा है|जिसमे हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग पहुंच कर प्रसादी ग्रहण करते है|सुबह 10 बजे से दोपहर तक लोगो ने पहुंच कर प्रसादी ली|उल्लेखनीय है कि यह आयोजन हम्मालो द्वरा ही किया है,जो प्रतिदिन हम्माली करने के साथ ही बाबा पिरानेपीर के नाम पर राशी एकत्रित करते है|प्रतिवर्ष हम्माल संघ की टीम इस आयोजन को सफल बनाती है|इस दौरान हम्माल प्रदीप चन्दन,हाफिज भाई,शादिब भाई,बाबा भाई सहित पूरी टीम मोजूद थी|
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
Tags
khargon