भारतीय किसान संघ द्वारा दिया गया ज्ञापन | Bhartiya kisan sangh dvara diya gaya gyapan

भारतीय किसान संघ द्वारा दिया गया ज्ञापन

भारतीय किसान संघ द्वारा दिया गया ज्ञापन

शाजापुर (मनोज हांडे) - भारतीय किसान संघ तहसील शाजापुर द्वारा खेती और किसानों की वर्तमान समस्या को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन के माध्यम से तुमसे माननीय शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार सेचर्चा की जल्द निराकरण की मांग की।

भारतीय किसान संघ द्वारा दिया गया ज्ञापन

इन समस्या मांग को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया गया

 (1) खरीफ 2020 में अतिवृष्टि से खराब हुई सोयाबीन की फसल बीमा क्लेम की राशि आज तक बीमा धारक किसानों के खाते में नहीं डाली गई इस पर जल्द संज्ञान लेकर राशि किसानों के खाते में डाली जाए

(2)वर्ष 2020 खरीफ में अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों की संपूर्ण मौजा राशि में से 33 प्रतिसत बाकी बची हुई है से जल्द किसानों के खाते में डाली जाए

(3) वर्तमान रवि वर्ष 2021 में किसानों को खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है जिले के किसान आए दिन सहकारी संस्था के चक्कर लगा रहा है 8 से 10 घंटे लाइन में लगा कर परेशान हो रहा है इन समस्या के निराकरण के लिए सभी सोसाइटी पर यूरिया एपीके की इसको की उपलब्धता करवाई जावे गणपति सोसाइटी को नगद बिक्री के आदेश जारी किया जाए बाजार में कालाबाजारी अधिक दाम में बिक्री करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाए

(4)जिले में राजस्व विभाग द्वारा किए जा रहे विकास अधिकरण पखवाड़े के अंतर्गत वर्तमान में अनेक किसानों को जानकारी के अभाव में इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है उसके लिए प्रतिदिन प्रत्येक तहसील कार्यालय में कैंप लगाया जाए ताकि सरलता से किसानों को निकाल संबंधी समस्या का निवारण हो सके

(5) जय किसान कर्ज माफी योजना के अंतर्गत वर्ष 2019 के बाद अनेक किसानों के बैंक का ऋण एवं ब्याज अवरुद्ध हो चुका है जिनको योजना का लाभ नहीं मिला है उन्हें योजना का लाभ दिला कर दिन मुक्त किया जाए

(6)शाजापुर तहसील के अनेक गांव में नर्मदा माइक्रो मध्यम सिंचाई परियोजना के अंतर्गत तहसील के अनेक गांव योजना से छूटे हुए हैं उन्हें शामिल कर उन गांव के किसानों को भी इसका लाभ दिया जाए

(7)जिले में इरीगेशन एवं ट्रांसफार्मर अनेक वर्षों से लगे हैं जो वर्तमान में भोक्ता की संख्या बढ़ने के कारण अवर लोड हो रहे हैं जिनके कारण किसानों को सिंचाई में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसमें आए दिन केबल तारें ट्रांसफार्मर जलने के कारण किसानों के पंप खराब हो रहे हैं तो समस्या को देखते हुए सभी ओवरलोड ट्रांसफार्मर को बदल कर अंदर लोड किया जाए

इन सभी समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ का सभी सातों तहसील में सांकेतिक धरना 25 26 एवं 27 नवंबर तक चलाया जाएगा फिर ज्ञापन 27 नवंबर को माननीय मुख्यमंत्री महोदय को द्वारा कलेक्टर महोदय को दिया जाएगा

इन सभी समस्याओं मांग को लेकर किसानों में असंतोष था बनी हुई है भारतीय किसान संघ ज्ञापन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग करता है कि जल्द से जल्द समस्या का मांग का निराकरण कर किसान हित में अपनी भूमिका निभाई

गायपन कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष घनश्याम पाटीदार जिला मंत्री सवाई सिंह जिला मंत्री अनिल पाटीदार जिला उपाध्यक्ष राज बहादुर सिंह गुर्जर जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पाटीदारजिला कार्यकारिणी सदस्य ललित नागर   तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार तहसील मंत्री ज्ञान सिंह गुर्जर गोपी कृष्ण धाकड़   नारायण सिंह पप्पू नगर निलेश पाटीदार  मांगीलाल पाटीदार तहसील सा मंत्र बाबूलाल नाथू सिंह हिंदू सिंह रतन सिंह गोपाल दास सेन आदि सदस्य स्थिति की जानकारी तहसील मीडिया प्रभारी एवं मंडल संयोजक कमल कराडा ने दी।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post