गायत्री मंत्र लेखन अभियान जेल में बंदी भाइयों के बीच संपन्न हुआ | Gayatri mantr lekhan abhiyan jail main bandi bhaiyo ke bich sampann hua

गायत्री मंत्र लेखन अभियान जेल में बंदी भाइयों के बीच संपन्न हुआ

24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न होगा

गायत्री मंत्र लेखन अभियान जेल में बंदी भाइयों के बीच संपन्न हुआ

मनावर (पवन प्रजापत) - जेल में बंदी भाइयों के बीच कार्यक्रम गायत्री मंत्र लेखन अभियान के संबंध में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र से की गई। सब ने पहले एक प्रज्ञा गीत कोटरी मन की सदा रखा साफ बंदे  गायत्री परिवार द्वारा गायत्री अनुष्ठान एवं मां गायत्री के प्रतीक पूजन पाठ की श्रंखला में इंदौर जोन के अंतर्गत गायत्री शक्तिपीठ मनावर जिला धार मध्य प्रदेश के समस्त कार्यकर्ता गण परिवार एवं परिजन भोपाल में होने जा रहे है। 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए कृत संकल्पित है। एवं विभिन्न आयामों से इस गायत्री महायज्ञ को सफल बनाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में परिचर्चा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।इसी के चलते उप जेल मनावर में बंदी भाइयों के बीच में पहुंच कर कार्यक्रम की जानकारी एवं गायत्री अनुष्ठान से संबंधित उपासना भक्ति कार्यक्रम  संपन्न हुआ ।

गायत्री मंत्र लेखन अभियान जेल में बंदी भाइयों के बीच संपन्न हुआ

             इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ मनावर के ट्रष्ट्  के अध्यक्ष विजय सोलंकी जी परिव्राजक श्री राजकुमार राजपूत जी पत्रकार पवन प्रजापत व कौशिक पंडित सहित मातृशक्ति श्रीमती ममता कौशिक पंडित श्रीमती राधा राजकुमार राजपूत श्रीमती ममता सुखदेव राठौर के अतिरिक्त जेल अधीक्षक श्री संजय परमार जी जेल का स्टाफ एवं  बंदी भाई लोग उपस्थित रहे। एवं सविता देवता मां गायत्री चालीसा की आराधना एवं मंत्र लेखन पर दिए गए।व्याख्यान का अमृत पान किया ज्ञातव्य है। कि गायत्री मंत्र लेखन 3 सालों से लगातार चलाया जा रहा है। अभी तक पांच लाख गायत्री मंत्र लेखन लिखवाया जा चुका है उसके पूर्णाहुति 24 कुंड यज्ञ के माध्यम से भोपाल सेंट्रल जेल में होने जा  रही  है बंदी भाइयों के द्वारा जो 24000 पुस्तिका भोपाल सेंट्रल जेल में लिखी गई। उसका  स्मारिका और उसका लोकार्पण10 दिसंबर को आदरणीय चिन्मय भाई साहब शांतिकुंज  के द्वारा होने जा रहा है।इस विशाल मंत्र लेखन अभियान के विशेष प्रयास करने वाले बहन श्रीमती विनीता प्रशांत खंडेलवाल जो कि अपने ससुर स्वर्गीय श्री रमेश चंद जी खंडेलवाल की स्मृति में विशाल मंत्र लेकर अभियान एवं विशेष अनुष्ठान प्रयोजन के साथ अपने तन मन धन से लगी हुई हैगायत्री मंत्र लेखन 3 सालों से लगातार चलाया जा रहा है अभी तक पांच लाख गायत्री मंत्र लेखन लिखवाया जा चुका है उसके पूर्णाहुति 24 कुंड यज्ञ के माध्यम से भोपाल सेंट्रल जेल में होने जा  रही  है बंदी भाइयों के द्वारा जो 24000 पुस्तिका भोपाल सेंट्रल जेल में लिखी गई उसका उसका स्मारिका और उसका लोकार्पण10 दिसंबर को आदरणीय चिन्मय भाई साहब शांतिकुंज  के द्वारा होने जा रहा हऐ इस प्रयास को क्षेत्र के समस्त गायत्री परिजन सफल एवं संपन्न करने के लिए प्रयासरत हैं।


*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News