अनुविभाग कुक्षी के ग्राम टांडा में यूरिया खाद के अवैध संग्रहण एवं वितरण के खिलाफ दमदार करवाही | Anuvibhagiya kukshi ke gram tanda main uria khad ke awaidh sangrahan evam vitran ke khilaf damdar karwahi

अनुविभाग कुक्षी के ग्राम टांडा में यूरिया खाद के अवैध संग्रहण एवं वितरण के खिलाफ दमदार करवाही

कृषि, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही।

860 बोरी यूरिया जब्त।

38700 किलो यूरिया जब्त किया गया।

ढाई लाख का अवैध माल जब्त।

पूरी रात चली कार्यवाही।

जब्ती के साथ साथ हुई एफआईआर

अनुविभाग कुक्षी के ग्राम टांडा में यूरिया खाद के अवैध संग्रहण एवं वितरण के खिलाफ दमदार करवाही

धार/टांडा (ब्यूरो रिपोर्ट) - अनुभाग कुक्षी अंतर्गत कस्बा टांडा में यूरिया खाद के अवैध संग्रहण एवं वितरण की सूचना पर कृषि विभाग के संचालक श्री मोहनिया जी ,सहायक संचालक धुते , सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी पचाया, इंस्पेक्टर बर्मन, कृषि विस्तार अधिकारी मेहताब सिंह बघेल एवं अन्य  राजस्व विभाग से  नायब तहसीलदार जागर रावत, कस्बा  पटवारी विवेक रोझ  पुलिस विभाग से थाना प्रभारी विजय वास्केल एवम् टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए टांडा व्यापारी विनय बाफना द्वारा अवैध रूप से संग्रहित कर गोदाम में 860 बोरी नग यूरिया भंडारित किया गया था।

यूरिया के भंडारण से संबंधित दस्तावेज आदि मांगे जाने पर यह पाया गया की संबंधित व्यापारी द्वारा पंजीयन में इंद्राज कंपनी के अतिरिक्त दो अन्य कंपनी का उत्पाद यूरिया भी अवैध रूप से भंडारित कर रखा गया था जिसे संयुक्त दल द्वारा  कार्यवाही  कर जप्त किया गया एवं आदिम जाति सहकारी संस्था प्रबंधक टांडा की सुपुर्दगी में दिया गया साथ ही विक्रेता पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना टांडा में एफ आई आर दर्ज करवाई गई।

अनुविभाग कुक्षी के ग्राम टांडा में यूरिया खाद के अवैध संग्रहण एवं वितरण के खिलाफ दमदार करवाही

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News