किसानों की वर्तमान समस्या को लेकर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन | Kisani ki vartaman samasya ko pekar teen divasiya dharna pradarshan

किसानों की वर्तमान समस्या को लेकर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन

किसानों की वर्तमान समस्या को लेकर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन

शाजापुर (मनोज हांडे) - भारतीय किसान संघ तहसील शाजापुर द्वारा खेती और किसानों की वर्तमान समस्या को लेकर तीन दिवसीय धरना धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया धरना कार्यक्रम तीन दिवसीय सांकेतिक रूप से संपन्न किया गया को चेतावनी दी कि 15 दिसंबर तककिसानों के खाते में 2020 खरीफ बीमा राशि नहीं डाली तो आने वाले समय में पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे किसान संघ के कार्यकर्ता।

किसानों की वर्तमान समस्या को लेकर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन

ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री महोदय को द्वारा तहसीलदार महोदय राजा राम जी कर्जरे जी को दिया जिसमें आज तीसरे दिन भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने सरकार के वादा खिलाफी एवं मांग पूरी नहीं होने के संबंध में धरना स्थल पर नारेबाजी की और आने वाले समय में मांग पूरी नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए यह प्रमुख मांग  रखी 

(1) खरीफ 2020 में अतिवृष्टि से खराब हुई सोयाबीन की फसल बीमा क्लेम की राशि आज तक बीमा धारक किसानों के खाते में नहीं डाली गई इस पर जल्द से ज्ञान लेकर राशि किसानों के खाते में डाली जाए

(2)वर्ष 2020 खरीफ में अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों की संपूर्ण मौजा राशि में से 33 प्रतिशत बाकी बची हुई है से जल्द किसानों के खाते में डाली जाए

(3) वर्तमान रवि वर्ष 2021 में किसानों को खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है जिले के किसान आए दिन सहकारी संस्था के चक्कर लगा रहा है 8 से 10 घंटे लाइन में लगा कर परेशान हो रहा है इन समस्या के निराकरण के लिए सभी सोसाइटी पर यूरिया एपीके की इसको की उपलब्धता करवाई जावे गणपति सोसाइटी को नगद बिक्री के आदेश जारी किया जाए बाजार में कालाबाजारी अधिक दाम में बिक्री करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाए

(4)जिले में राजस्व विभाग द्वारा किए जा रहे विकास अधिकरण पखवाड़े के अंतर्गत वर्तमान में अनेक किसानों को जानकारी के अभाव में इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है उसके लिए प्रतिदिन प्रत्येक तहसील कार्यालय में कैंप लगाया जाए ताकि सरलता से किसानों को निकाल संबंधी समस्या का निवारण हो सके

(5) जय किसान कर्ज माफी योजना के अंतर्गत वर्ष 2019 के बाद अनेक किसानों के बैंक का ऋण एवं ब्याज अवरुद्ध हो चुका है जिनको योजना का लाभ नहीं मिला है उन्हें योजना का लाभ दिला कर दिन मुक्त किया जाए

(6)शाजापुर तहसील के अनेक गांव में नर्मदा माइक्रो मध्यम सिंचाई परियोजना के अंतर्गत तहसील के अनेक गांव योजना से छूटे हुए हैं उन्हें शामिल कर उन गांव के किसानों को भी इसका लाभ दिया जाए

(7)जिले में इरीगेशन एवं ट्रांसफार्मर अनेक वर्षों से लगे हैं जो वर्तमान में भोक्ता की संख्या बढ़ने के कारण अवर लोड हो रहे हैं जिनके कारण किसानों को सिंचाई में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसमें आए दिन केबल तारें ट्रांसफार्मर जलने के कारण किसानों के पंप खराब हो रहे हैं तो समस्या को देखते हुए सभी ओवरलोड ट्रांसफार्मर को बदल कर अंदर लोड किया जाए

इन सभी समस्याओं मांग को लेकर किसानों में असंतोष था बनी हुई है भारतीय किसान संघ ज्ञापन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग करता है कि जल्द से जल्द समस्या का मांग का निराकरण कर किसान हित में अपनी भूमिका निभाई

गायपन कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता जिला सहा मंत्री अनिल पाटीदार जिला उपाध्यक्ष राज बहादुर सिंह गुर्जर जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पाटीदारजिला कार्यकारिणी सदस्य ललित नागर   तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार जिला उपाध्यक्ष राज बहादुर सिंह गुर्जर गजराज सिंह जी राजपूत उपाध्यक्ष तहसील रामचंद्र जैविक प्रमुख तहसील मंत्री ज्ञान सिंह गुर्जर ग्रामीण अध्यक्ष गोपाल सिंह जी सेन पूर्व संभाग अध्यक्ष देवी लाल जी पाटीदार तहसील कार्यकारिणी सदस्य इंदू सिंह गुर्जर ग्राम इकाई सदस्य नरेंद्र पाटीदार ग्राम इकाई सदस्य सदस्य रामचंद  युवा वाहिनी संयोजक संतोष पाटीदार निलेश पाटीदार  बाबूलाल नाथू सिंह हिंदू सिंह रतन सिंह गोपाल दास सेन आदि सदस्य स्थिति की तहसील उपाध्यक्ष दिनेश मंडलोई तहसील उपाध्यक्ष सौदान सिंह जी कार्यकारिणी सदस्य बलवंत सिंह सेंधव जानकारी तहसील मीडिया प्रभारी एवं मंडल संयोजक कमल कराड़ा ने दी।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post