ग्रामीणों ने लिखित में आवेदन देकर सार्वजनिक शौचालय की मांग की
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के अंतर्गत सामुदायिक शौचालय प्रत्येक ग्राम पंचायत में बनाए जाना था लेकिन बुरहानपुर जिले खकनार तहसील के अंतर्गत ग्राम सिरपुर में अभी तक इस योजना की अनदेखी की जा रही है। जहा इस योजना के तहत 31 मार्च 2021 तक जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण कराए जाने का आदेश जारी हो चुके वही ग्राम सिरपुर में अधिकारियों के लापरवाही का आलम यह है कि अभी तक यहाँ शौचालय की रूप रेखा तैयार नही हुई।
जिला बुरहानपुर खकनार तहसील क्षेत्र के गांव सिरपुर के ग्रामीण युवाओं ने पंचायत में सचिव को ज्ञापन देकर शिकायत कर मामले में संज्ञान लेने की मांग की है। ग्रामीणों का कहा कि गांव में सार्वजनिक शौचालय बनाने की मांग रखी। जहाँ अधिकतर ग्रामो में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो रहा है । वही सिरपुर ग्राम पंचायत में अभी तक शौचालय नही बना।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*