बन्दूक दिखाकर वारदात करने वाले बदमाश पुलिस गिरफ्त में | Banduk dikha kr vardat karne wale badmash police giraft main

बन्दूक दिखाकर वारदात करने वाले बदमाश पुलिस गिरफ्त में

बन्दूक दिखाकर वारदात करने वाले बदमाश पुलिस गिरफ्त में

धार (ब्यूरो रिपोर्ट) - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री आदित्य प्रतापसिंह के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान अवैध जुआ सट्टा व अवैध रंगदारी पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । कल दिनाक 24.11.2021 को फरियादी राजेश पिता रमेशचंन्द्र राठौड जाति तेली उम्र 36 साल नि. ग्राम माकनी नागदा थाना कानवन मो. 9752470414 ने थाना हाजिर मौखिक रिपोर्ट किया कि मै उक्त पते पर रहता हुं । मेरा महुं नीमच मुख्य रोड साईड मे राजश्री नाम से ढाबा है। आज ढाबे पर मै रात्रि मे 2.45 बजे करीब गल्ले पर बैठा था तभी सफेद रंग की दो कार टाटा आरिया नंबर एमपी09सीएल3731 एवं मारूति स्विफ्ट एमपी 09 सीजी 7240 से कुल 07 लोग उतरकर आए जिसमे दो लोगो के पास बन्दूके थी । एक हरी शर्ट पहने व्यक्ति के पास 12 बोर बन्दूक दो नाली की और लाल रंग की टी शर्ट पहने आदमी के पास 315 बोर की सिंगल नालवाली बन्दूक थी । उनमे से एक सफेद शर्ट पहने आदमी ने खाने का आर्डर दिया । जिसे मैने बोला कि खाना नही है।चाय नाश्ता मिला जाएगा।

इस पर उन्होने चाय नाश्ता पाउच मांगा। जिनसे मैने पैसे मांगे तो सभी मुझे मां बहन की नंगी नंगी गालिया देने लगे और सफेद शर्ट पहने बडे बाल वाले व्यक्ति ने  हरी शर्ट पहने 12 बोर बन्दुक वाले का नाम राजुसिंह लेकर और लाल रंग की टीशर्ट पहने 315 बोर बन्दुक वाले का नाम अशोक लेकर आवाज देकर बोला कि राजूसिह , अशोक इधर आओ । इनको बताओ कि मै कौन हुं। इस पर दोनो बन्दुक वाले आए और बन्दूक तानकर बोले कि यह बृजपालसिह तोमर युपी औरिया के प्रापर्टी वाले बडे गुण्डे है। तुम इनसे पैसे मांग रहे हो। इस पर मेरा नौकर राहुल बीचबचाव करने आया तो सफेद शर्ट वाले आदमी ने राहुल को थप्पड़ मारे और बोला कि हम बम से तेरी दुकान फोड़ देगे और तुम सबको गोलियो से जान से मार देगे। मैने पुलिस को फोन लगाने का बोला तो सभी वहां से चले गए । फरियादी कि रिपोर्ट पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेन्द्र पाटीदार एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय बदनावर श्री देवेन्द्र यादव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी श्री दीपकसिंह चौहान के नेतृत्व मे टीम गठित की गई थी । टीम द्वारा आज दिनांक 25.11.2021 को दौराने कस्बा भ्रमण व आरोपीयो द्वारा राजश्री होटल पर बन्दूक दिखाकर वारदात करने की सूचना पर हाईवे पर नाकाबन्दी कर आरोपियान की तलाश करते नागदा मे सुबह 10 बजे मुखबिर सूचना मिली कि राजश्री ढाबा पर बन्दूक दिखाकर वारदात करनेवाले बदमाश खंडीगारा फाटा जीरो पाईन्ट तरफ है । सबब हमराही फोर्स एवं राहगीर पंचान दिनेश पिता भंवरलाल मकवाना जाति भील उम्र 35 साल निवासी अमोदिया एवं विकास पिता जगदीश कुशवाह जाति काछी उम्र 20 साल निवास कानवन को तलब कर मुखबिर सूचना से अवगत करा बहमराह लेकर खंडीगारा फाटा पहुचाँ जहाँ दो सफेद कार मे सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे हमराही फोर्स व पंचानो की मदद से घेराबन्दी कर बमुश्किल पकड़ा जो टाटा आरिया कार क्र. एमपी09 सीएल 3731 के चालक से पूछताछ करते उसने अपना नाम ब्रजराजसिंह पिता कृपालसिंह तोमर जाति राजपूत उम्र 27 साल निवासी ग्राम चपटा थाना अजीतमन जिला औरैया उ.प्र. का होना तथा ड्राईवर के बगलवाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अशोक पिता द्वारकाप्रसाद शर्मा जाति ब्राहम्ण उम्र 38 साल निवासी कठवाहांजी थाना गोहद जिला भिण्ड तथा पिछली सीट पर बैठे दो व्यक्तियो ने अपने नाम नावेद पिता जमीलउद्दीन शेख जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी जगदीश गली अडाल मोहल्ला बड़नगर जिला उज्जैन , सलमान पिता रूस्तम खाँ जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी साजीलालपुरा बड़नगर होना बताया एवं मारूति स्विफिट कार एमपी09सीजी7240 के चालक से पूछताछ करते उसने अपना नाम इरफान पिता शेरू खान जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवासी मिर्ची बाजार बड़नगर का होना बताया तथा ड्राईवर के बगलवाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राजूसिंह पिता रघुवीरसिंह तोमर उम्र 32 साल निवासी बगपुरा थाना दिमनी जिला मुरैना तथा पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सन्दीप पिता उदयसिंह तोमर जाति राजपूत उम्र 21 साल निवासी चकसिकारा थाना नगरा जिला मुरैना होना बताया जिनसे राजश्री ढाबे पर बन्दूक दिखाकर वारदात करने के संबंध मे पूछताछ करते जुर्म स्वीकार किये जिन्हे अभिरक्षा मे लेकर थाना आया । थाने पर अपराध क्र. 622/2021 धारा 147,148,149,294,323,506,327 भादवि की एफआईआर विवेचना हेतु प्राप्त की तथा सभी 7 आरोपियो को अपराध सदर मे मुताबिक गिरफ्तारी पंचनामे के गिरफ्तार किया । जिसमे आरोपियान से कपड़ो के हुलिये मुताबिक पूछताछ करते हरी शर्ट पहने व्यक्ति ने अपना नाम राजूसिंह तोमर होना एवं अपराध मे प्रयुक्त 12 बोर दोनाली बन्दूक स्विफ्ट कार मे सीट के नीचे छिपाकर रखना बताया सबब आरोपी राजू का धारा 27 साक्ष्य विधान का मेमोरेण्डम लिया जाकर मुताबिक मेमो के 12 बोर दोनाली बन्दूक मय 3 जिन्दा कारतूस के तथा पहनी हरी शर्ट पहचान सबूत मे जप्त कर जप्ती पंचनामा बनाया । बाद लाल टीशर्ट पहने व्यक्ति से पूछताछ करते अपना नाम अशोक शर्मा होना एवं अपराध मे प्रयुक्त 315 बोर एक नाल वाली बन्दूक टाटा आरिया कार मे सीट के नीचे छिपाकर रखना बताया सबब आरोपी अशोक शर्मा का धारा 27 साक्ष्य विधान का मेमोरेण्डम लिया जाकर मुताबिक मेमो के 315 बोर एक नाल वाली बन्दूक मय 6 जिन्दा कारतूस के तथा पहनी लाल टीशर्ट पहचान सबूत मे जप्त कर जप्ती पंचनामा बनाया । बाद टाटा आरिया कार क्र. एमपी09सीएल3731 को चालक ब्रजराजसिंह पिता कृपालसिंह तोमर से एवं मारूति स्विफिट कार एमपी09सीजी7240 को चालक नाम इरफान पिता शेरू खान से पृथक-पृथक विधिवत मुताबिक जप्ती पंचनामे के जप्त कर दोनो कार थाना प्रांगण मे सुरक्षित खड़ी कराई गई । प्रकरण मे धारा 25,27 आम्स एक्ट बढाई गई है । आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । उक्त कार्यवाही से जनता मे हर्ष का माहौल है । और सभी ने पुलिस कार्यवाही कि प्रशंसा कि । उक्त कार्य हैतु थाना कानवन के उनि सोहनसिह कायत, सउनि जितेन्द्र गोसर सउनि चंचलसिंह चौहान. धिरेन्द्रसिह चौहान. सउनि राजकुमार मोर्य. प्रआऱ.262 मन्नुसिह भुरिया, आर, 929 ईश्वर गरुडा. आर.727 भगवतीलाल व आर.1089 शाहरुख. आर.675 धर्मेन्द्र. आर.630 दिनेश आर. 1033 नवीन , सैनिक जितेन्द्र, रामसिंह, अमरसिंह के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया ।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News