लूटा हुआ ट्राला एवं 19 लाख 28 हजार रूपये कीमती लोहे की सरिया जप्त
लूटी हुई सरिया खरीदने वाला गिरफ्तार
ट्राला मय सरिया के छीनने वाले फरार 4 आरोपियों की तलाश
जबलपुर (संतोष जैन) - थाना संजीवनीनगर में दिनंाक 29-12-2020 की सुवह लगभग 11-45 बजे राजेश बर्मन उम्र 40 वर्ष निवासी माण्डवा बस्ती रामपुर गोरखपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह रामचन्द्र महेश्वरी निवासी टाटी बंध रायपुर के 18 चक्का टेªलर क्रमांक सीजी 04 एचवाई 9155 में ड्रायवरी करता हैं दिनांक 26-12-2020 केा ट्रेलर में महेश फ्रंट कैरियर टाटीबंध रायपुर के द्वारा टीएमटी लोहे की सरिया 33 टन 840 के.जी. कीमती 19 लाख 28 हजार 125 रूपये की लोड कर श्रीनाकोडा इस्पात लिमिटेड सिल्तरा रायपुर से लार्सन एण्ड ट्रब्रो लिमिटेड हापुड़ गाजियाबाद के लिये रवाना किया था । दिनांक 28-12-2020 की रात्रि लगभग 3-30 बजे अंधमुख वाइपास धनवंतरीनगर जबलपुर पहुचा कन्नू ढाबा के सामने ट्रेलर को खड़ा किया तभी एक सफेद कार से 4 लोग उतरे और उसके ट्राला में चढ़कर उसे धक्का देकर चांटा मारकर नीचे उतार लिये तथा उक्त ट्रेलर को लेकर चले गये ट्रेलर जिसमें 19 लाख 28 हजार 125 रूपये का सरिया लोड हैें घटना की जानकारी ट्रेलर मालिक को फोन से दी थी। रिपोर्ट पर धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लते हुये आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये शीघ्र आरोपियों की तलाश पतासाजी कर गिरफ्तारी एवं माल की बरामदगी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री गोपाल खाण्डेल नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री आलोक शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्रीमति भूमेश्वरी चैहान के नेतृत्व में टीम गठित की गयी ।
निर्देशों के परिपालन में पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर द्वारा सरहदी समस्त जिलों के कन्ट्रोलरूम को घटित हुई घटना से अवगत कराते हुये तलाश पतासाजी करने हेतु बताया गया। साथ ही विवेचना के दौरान सी.सी.टी.व्ही फुटेज खंगाले गये एवं मुखबिरों को लगाया गया, मिले सी.सी.टी.व्ही फुटेज एवं विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कटनी जिले के रीठी हाईवे में पदम जैन के प्लाट के अंदर लूटी हुई लोहे की सरिया, एवं ट्राला खडा है, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये एक टीम सूचना की तस्दीक हेतु रवाना की गयी, पदम जैन के प्लाट में छीना हुआ ट्राला खडा एवं लोडे की सरिया रखी हुई मिली, प्लाट में उपस्थित चैकीदार अर्पित चैबे एवं सतीष नामदेव तथा रोहित बर्मन निवासी निवासी रीठी, से सघन पूछताछ की गयी तो उक्त ट्राला एवं लोहे की सरिया अनुरूद्ध उर्फ अर्पित अवस्थी निवासी अवस्थी मेडिकल रीठी वाले के द्वारा रखवाना बताया जिसके सम्बंध में अनुरूद्ध उर्फ अर्पित अवस्थी से पूछताछ की गयी तो अर्पित अवस्थी ने बताया कि उससे 4-5 दिन पहले से बहोरीबंद पठानी मोहल्ले का रहने वाला शमीम फोन पर बात कर रहा था एवं बताया था कि उसके पास 30-32 टन लोहा आने वाला है, रास्ते में ही खरीद लो तो उसने लोहे से भरा ट्राला बहोरीबंद निवासी शमीम से 7 लाख 50 हजार रूपये में खरीद लिया था।
अर्पित अवस्थी निवासी रीठी के द्वारा 20 लाख रूपये कीमती लोहा साढे सात लाख रूपये खरीदना स्वीकार करने पर अर्पित अवस्थी को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ करते हुये अर्पित अवस्थी के मकान से लोहे के सरिया के दस्तावेज, लक्का धर्मकांटा रैपुरा जिला पन्ना की तौल पर्ची एवं दिये गये चैक की चैक बुक, तथा लूटा हुआ ट्राला एवं सरिया कीमती लगभग 42 लाख रूपये का जप्त करते हुये थाना संजीवनी नगर लाया गया। अनुरूद्ध उर्फ अर्पित अवस्थी उम्र 27 वर्ष निवासी रीठी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, घटना में प्रयुक्त कार इंडिको एमपी 16 सी 4005 एवं ट्राला मय सरिया के छीनने वाले बहोरीबंद जिला कटनी निवासी शमीम, आरिफ, सद्दाम, एवं सोनू उर्फ इमरान जो कि घर से फरार है की सरगर्मी से तलाश जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका-* लूटा हुआ ट्राला एवं सरिया बरामद करने में थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्रीमति भूमेश्वरी चैहान, चैकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक सत्यनारायण कुशवाहा, प्रधान आरक्षक तेजराम चैधरी, आरक्षक राहुल, छत्रपाल, अजय यादव, राहुल भदौरिया, राजेश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।