कलेक्टर ने नववर्ष की दी जिले वासियो को हार्दिक शुभकामनायें
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी प्रवीण सिंह ने समस्त जिलेवासियों को नव वर्ष 2021 की बधाई एवम् हार्दिक शुभकामनायें दी।शुभकामनायें देते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 ने हमें जीवन के एक नये रूप से रूबरू कराया जिसमें हमने कोरोना जैसी महामारी के साथ जीवन जीने का तरीका सीखा। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ग्रामीणजन, नगरवासी, बच्चों, धर्मगुरुओं, व्यवसायियों, मीडिया साथियों सहित समस्त जिलेवासियों द्वारा ज़िला प्रशासन को दिए गए सहयोग के लिए मैं साधुवाद करता हूं एवं यह उम्मीद करता हूँ कि आपका सहयोग सदा प्रशासन के साथ रहे।
आगामी वर्ष 2021 आपके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लाए यह कामना करता हूँ। आने वाले नये वर्ष में बुरहानपुर जिला प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में नये आयाम स्थापित करें इन्हीं शुभकामनाओं के साथ एक बार पुनः नव वर्ष 2021 की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाये एवं बधाईयाँ।