विधायक सुश्री भूरिया ने 73 करोड़ की लागत से निर्मित नर्मदा जल माइक्रो उधवन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया | Vidhayak sushri bhuriya ne 73 crore ki lagat se nirmit narmada jal micro udhvan

विधायक सुश्री भूरिया ने 73 करोड़ की लागत से निर्मित नर्मदा जल माइक्रो उधवन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया

विधायक सुश्री भूरिया ने 73 करोड़ की लागत से निर्मित नर्मदा जल माइक्रो उधवन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) -  जोबट विधायक कलावती भुरीया ने 73 करोड़ की लागत से निर्मित माँ नर्मदा जल माइक्रो उधवन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया। उक्त योजना में जोबट विधानसभा क्षेत्र के 34 गांवों में 1200 किलोमीटर की पाईप लाइन बिछेगी एवं 16 हजार हेक्टेयर पर सिंचाई होगी। इस परियोजना की  भूमिपूजन से जोबट क्षेत्र के ग्रामीणों में हर्ष की लहर है और उन्होंने उक्त परियोजना के लिए विधायक भूरिया का आभार माना है। इस अवसर पर विधायक कलावती भुरीया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व नर्मदा घाटी विकास मंत्री सुरेंद्र हनी बघेल का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस परियोजना के माध्यम से प्रारंभ में मेरे जोबट विधानसभा क्षेत्र के 34 गांवों को सीधे माँ नर्मदा जी का जल उनके आँगन में मिलेगा और इस से वो अपने खेतों में सिंचाई कर अपनी फसलों के उत्पादन में व्रद्धि कर सकेंगे। 

विधायक सुश्री भूरिया ने 73 करोड़ की लागत से निर्मित नर्मदा जल माइक्रो उधवन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया

उक्त परियोजना के अंतर्गत आने वाले ग्राम 34 ग्राम मोटाउमर, सेवड़, बोरझाड़,मसनी, छोटा गुड़ा, बड़ागुड़ा, खुटाजा, सिद्धगांव, उब्लड़, बलदमुंग, चमारवेगडा,खटाली बड़ी,खटाली छोटी,कन्दा, रामपुरा, चगदी, सेमलया, देगाव, बेटवासा, बरखेड़ा, नेहतड़ा, उमरी, देहदला, बांजाबायडा, वागदी, भानपुर,उम्दा, सिंधी, खारी, जामनी, डाबड़ी, इन्दवन, कदवाल, सालखेड़ा आदि ग्राम ग्रामवासियों को जल परियोजना का लाभ मिलेगा। इस अवसर  इस पर विधायक प्रतिनिधि मोनू भैया, जोबट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुरू अजनार, उदयगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमरू भाई अजनार, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष वेरसिंह पटेल, कांग्रेस प्रवक्ता सुनील खेड़े, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिता गाड़रिया, केसरसिंह, हुसैनी बोहरा, इन्दवन, कस्बा जोबट सरपंच सुरेश डावर, जाकिर मैकेनिक, कुवरसिंह किराड़, कदम रावत, अरविंद जामनी, केउसिंह डुडवे, विसन भयडिया,मोहब्बत भाई, युवा नेता जीतू अजनार व इंदवन के ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post