आक्रोश रैली के तहत यूथ कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - केंद्र सरकार के नये कृषि कानून और संसद का शीतकालीन सत्र निरस्त करने के विरोध में यूथ कांग्रेस द्वारा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में आक्रोश रैलियों का आयोजन किया जा रहा है ।
इसी कड़ी में बालाघाट में भी मशाल रैली का आयोजन किया गया । जिसमें यूथ कांग्रेस के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष तबरेज खान के नेतृत्व में युवा कांग्रेसी बड़ी संख्या में शामिल हुए । युवाओं ने हाथ में जलती मशाल लेकर शहर के मुख्य मार्ग का भ्रमण किया और अम्बेडकर चौक पहुंचे जहां एक जगह इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया । रैली के दौरान युवा कांग्रेसी मोदी सरकार मुर्दाबाद और यूथ कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे
Tags
Balaghat