डिलीवरी आपरेशन में लापरवाही पूर्वक इलाज करने पर डॉक्टर के खिलाफ कलेक्टर को आवेदन सोपा
सरदारपुर (कैलाश पटेल) - सरदारपुर शासकीय महिला डाक्टर द्वारा आपरेशन बिगाड़ा ऊपर से दस हजार लिए घटना सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की कलेक्टर को दिये गए आवेदन प्रार्थी रमेश पिता गोबरिया जाति भील धंधा कृषि निवासी ग्राम दत्तीगांव टीम रेवाड़ा तहसील सरदारपुर ने, महिला डॉक्टर संगीता पाटीदार शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर पर आरोप लगाया है कि डाक्टर द्वारा मेरी बहू सविता पति गंगाराम का डिलेवरी ऑपरेशन लापरवाही पूर्वज ईलाज कर बचा निकालने के दौरान बच्चादानी निकल कर धार रेफर करने के संबंध में किया गया है और बताया गया है कि ,महोदय श्रीमान की सेवा में प्रार्थी की ओर से विनम्र निवेदन है कि मैं प्रार्थी उपरोक्त पते पर निवास करता होकर मुझ प्रार्थी की बहू सविता पति गंगाराम का डिलीवरी ऑपरेशन दिनांक 20 11 2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर पर विपक्षी डॉ संगीता पाटीदार द्वारा किया गया था मुझ प्रार्थी की बहू सविता के डिलीवरी ऑपरेशन डॉक्टर संगीता पाटीदार द्वारा मेरी बहू की डिलीवरी में बच्चा निकालने के दौरान बच्चादानी बाहर निकाल दी गई जबकि मेरी बहू का प्रथम डिलीवरी ऑपरेशन था जिसमें गंभीर लापरवाही डॉक्टर संगीता पाटीदार द्वारा की गई और मेरी बहू सविता के नस कट गई जिसमें मेरी बहू का ब्लड बंद नहीं हुआ और बच्चे की भी मृत्यु हो गई और मेरी बहू का ऑपरेशन फेल होने से उनका केस धार रेफर कर कर दिया जहां पर इलाज के दौरान मालूम पड़ा डॉक्टर संगीता पाटीदार द्वारा मेरी बहू की बच्चा दानी निकाली गई ऑपरेशन के पूर्व मैंने कहा था मेरी बहू की प्राइवेट हॉस्पिटल में करवा लेते हैं तो डॉक्टर संगीता मैडम ने कहा कि 10000 हजार रुपए मुझे ही दे दो मैं पूरी रिस्क लेती हूं तुम्हारी बहू को कुछ नहीं होगा उसके बाद भी डॉक्टर संगीता पाटीदार द्वारा मेरे बहू सविता के डिलीवरी ऑपरेशन में गंभीर लापरवाही कर ऑपरेशन के द्वारा बच्चा बाहर निकालते समय बच्चादानी भी बाहर निकाल दी और नस भी काट जिसमें मेरी बहू का ब्लड बनाई हो रहा है मेरी बहू इंदौर एमवाई हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है विपक्षी डॉक्टर संगीता पाटीदार द्वारा मेरी बहू का डिलीवरी ऑपरेशन के दौरान गंभीर लापरवाही कर मेरी बहू को जान से मारने की नियत से गंभीर अपराध किया है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि विपक्ष डॉक्टर संगीता पाटीदार के विरुद्ध योग्य उचित कानूनी कार्रवाई की जाकर अन्य किसी महिला के साथ ऐसी गंभीर घटना कारी ना हो उद्देश्य से डॉक्टर संगीता पाटीदार के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए यही विनय है। यह संपूर्ण जानकारी कलेक्टर महोदय के दिए गए आवेदन अनुसार है।