श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में गुरुराज विद्या साख संस्था के वार्षिक केलेंडर का हुआ विमोचन | Shri mohankheda mahatirth main gururaj vidhya sath sanstha ke varshik calander

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में गुरुराज विद्या साख संस्था के वार्शिक केलेंडर का हुआ विमोचन

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में गुरुराज विद्या साख संस्था के वार्शिक केलेंडर का हुआ विमोचन

राजगढ़ (संतोष जैन) - श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर आज बुधवार को गुरुराज विद्या साख संस्था के वार्षिक केलेंडर 2021 का विमोचन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाट परम्परा के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के शुभ आशिर्वाद के साथ हुआ । संचालक मण्डल की उपस्थिति में संस्था के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र मेहता एडवोकेट, उपाध्यक्ष श्री सुजानमल सेठ, संचालक मण्डल से श्री वीरेन्द्र जैन, ज्ञानेन्द्र मुणत उपस्थित थे । संस्था के मेनेजर श्री संजय बाफना ने बताया की इस केलेंडर में धार्मिक त्योहारों, शासकीय अवकाशों, सार्वजनिक अवकाशों का उल्लेख किया गया है । इसका संपादन एवं संकलन श्री लोकेन्द्र सोलंकी ने किया है । कार्यक्रम में गुरुराज विद्या साख सहकारी संस्था के सभी स्टाफगण उपस्थित थे ।

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में गुरुराज विद्या साख संस्था के वार्शिक केलेंडर का हुआ विमोचन



Post a Comment

Previous Post Next Post