फर्जी रजिस्ट्री कराने वाले दो भूमाफिया के मकान पर चला बुलडोजर
छिंदवाड़ा में माफिया दमन शुरू
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - पातालेश्वर में जुआ, शराब के आरोपों से घिरे फर्जी रजिस्ट्री कराने वाले पवन महोरे, नरेंद्र महोरे माफिया का अतिक्रमण हटाने पहुँचा बल, भारी संख्या में पुलिस व राजस्व का अमला तैनात छिंदवाड़ा के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के मार्गदर्शन में अवैध धंधा करने वाले लोगो के घरों को चंद मिनटों में ही तोड़ दिया गया सलाम ऐसे प्रशासनिक अधिकारियों को इस मौके पर नगर निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह एसडीएम अतुल सिंह एएसपी संजीव जी मौके पर उपस्थित रहे शराब माफिया और अवैध निर्माण भू तस्कर के अवैध मकान पर पर चला बुलडोजर पातालेश्वर इलाके में अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की।
Tags
chhindwada