बोरगांव में संत पारखी महाराज की पुण्यतिथि पर निकली शोभायात्रा | Borganv main sant parkhi maharaj ki punyatithi pr nikali shobhayatra

बोरगांव में संत पारखी महाराज की पुण्यतिथि पर निकली शोभायात्रा

बोरगांव में संत पारखी महाराज की पुण्यतिथि पर निकली शोभायात्रा

छिंदवाड़ा (चेतन साहू) - जिला के सौसर तहसील औद्योगिक क्षेत्र बोरगांव में तीन दिवसीय श्री संत पारखी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर मंदिर परिसर में कलश पूजा अर्चना के साथ  गुरुवार को नगर में श्री संत पारखी महाराज की पालकी शोभा यात्रा नंदाजी कॉलोनी मंदिर प्रांगण से निकलकर नागपुर हाईवे रोड बजरंग मंदिर एवं नगर के वार्ड होते हुए संत पारखी महाराज मंदिर स्थल पहुंची, जिसमें नगर के भजन मंडली शामिल हुई।

श्रद्धालुओं के द्वारा जगह जगह पूजा अर्चना की गई एवं सुंदर रंगोली से साज सज्जा किया गया था।

वही समितियों के द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजर का व्यवस्था की गई है।

शासन की गाइडलाइन अनुसार कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए समिति के द्वारा इसका पूरा पालन किया जाएगा, प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी  1 जनवरी 2021 दिन शुक्रवार को संत पारखी सरकार मंदिर स्थल में भजन कीर्तन पूजन के पश्चात दही लाई का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post