गौर नदी के किनारे कच्ची शराब उतारने के ठिकाने पर खमरिया पुलिस की दबिश | Gour nadi ke kinare kachchi sharab utarne ke thikane pr khamriya police ki dabish

गौर नदी के किनारे कच्ची शराब उतारने के ठिकाने पर खमरिया पुलिस की दबिश

कच्ची शराब बनाने हेतु 22 ड्रमों में भरा हुआ लगभग 4400 लीटर लाहन किया गया नष्ट

गौर नदी के किनारे कच्ची शराब उतारने के ठिकाने पर खमरिया पुलिस की दबिश

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपियेां को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

                आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक उत्तर श्री अगम जैन (भा.पु.से.), एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री इसरार मंसूरी के मार्ग निर्देशन मे थाना प्रभारी खमरिया, उप निरीक्षक सुश्री निरूपा पाण्डे के नेतृत्व में गठित टीम को गधेरी के जंगल में दबिश देते हुये 22 ड्रमों में भरा हुआ लगभग 4400 लीटर लाहन नष्ट किया गया है।

                थाना खमरिया अंतर्गत आज दिनाॅक 30-12-2020 को ग्राम गधेरी  के जंगल के अंदर पारस पानी के पास गौर नदी के किनारे  अवैध शराब उतारे जाने की विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी, पुलिस को देखकर शराब बनाने वाले जंगल में  भागने  में सफल हो गये, मौके आसपास झाड़ियों में 22  ड्रमों में लगभग 4400 लीटर लाहन भरा हुआ मिला, ड्रमों में भरा 4400 लीटर लाहन जिससे लगभग 1800 लीटर शराब बनायी जाती को मौके पर ही पुलिस टीम के द्वारा नष्ट किया गया है।  

 *उल्लेखनीय भूमिका* -उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खमरिया उप निरीक्षक निरूपा पाण्डे, उप निरीक्षक वीरेन्द्र उईके,  सहायक उप निरीक्षक विनोद पटेल, आरक्षक योगेन्द्र, रामेन्द्र, सुनील सिंह , शिव प्रसाद, आशीष यादव, नीलकंठ पटेल, की सराहनीय भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News