15 साल में सबसे ठंडा नया साल, घने कोहरे का भी कहर | 15 saal main sabse thanda naya saal

15 साल में सबसे ठंडा नया साल, घने कोहरे का भी कहर

15 साल में सबसे ठंडा नया साल, घने कोहरे का भी कहर

नई दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट) - नए साल पर दिल्ली का तापमान लुढ़ककर 1.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. सफदरजंग में आज सुबह का तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. यह पिछले पंद्रह सालों का सबसे ठंडा नव वर्ष का पहला दिन है. पूरी दिल्ली घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की चपेट में आ चुकी है.

इससे पहले 8 जनवरी, 2006 को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. पिछले साल भी जनवरी में सबसे कम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.

IMD के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया, "सुबह 6 बजे सफदरजंग और पालम में "बहुत घना" कोहरा रिकॉर्ड किया गया जिसकी वजह से दृश्यता "शून्य" मीटर तक कम हो गई थी." श्रीवास्तव ने कहा कि कल से न्यूनतम तापमान में "तीव्र"  वृद्धि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शुरू हो जाएगी जो 2 जनवरी से 6 जनवरी तक उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. उन्होंने कहा कि 4-5 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान है.

Post a Comment

Previous Post Next Post