आज शाम 6 बजे होगी सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा | Aaj sham 6 baje hogi cbse 10vi 12vi parikshao ki tarikho ki ghoshna

आज शाम 6 बजे होगी सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा

आज शाम 6 बजे होगी सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं परीक्षा की तारीखें आज शाम 6 बजे तय हो जाएंगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक गुरुवार को शाम छह बजे परीक्षा कार्यक्रमों का एलान करेंगे। परीक्षाएं 15 से 20 मार्च के बाद शुरू हो सकती हैं। निशंक ने एक बार फिर साफ किया है कि सीबीएसई की बोर्ड की परीक्षाएं ऑनलाइन बिल्कुल नहीं होंगी। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं के मार्च-अप्रैल में होने की संभावना है, जो 15 से 20 मार्च के बाद शुरू हो सकती है। इससे पहले सीबीएसई के सामने दसवीं और बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की भी एक बड़ी चुनौती है। जो अमूमन हर साल एक से पंद्रह जनवरी के बीच हो जाती थी, लेकिन इस बार स्कूलों के बंद होने से अभी तक बच्चों को प्रैक्टिकल कराए ही नहीं गए हैं। 15 जनवरी के बाद छात्रों को छोटे-छोटे ग्रुपों में प्रैक्टिकल के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है। माना जा रहा है कि छात्रों को प्रैक्टिकल कराने के बाद तुरंत ही परीक्षाएं भी ले ली जाएंगी। जो एक से पंद्रह मार्च के बीच कराई जा सकती है। हालांकि, स्थितियों को देखते हुए इसके दूसरे विकल्पों पर भी विचार चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post