कंटेनमेंट क्षेत्र में सर्वे कार्य के लिए दल गठित
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश कुमार कौल द्वारा काली फाटक के पास दाउदपुरा बुरहानपुर में कोरोना (कोविड-19) संक्रमण के पॉजिटीव केस आने से उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। कंटेनमेंट एरिया में आवश्यक कार्यवाही करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दल गठित कर स्क्रीनिंग की कार्यवाही करवाई जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रम सिंह वर्मा द्वारा गठित दल में शिक्षकों की ड्यूटी सहयोग के लिए लगाई गई है। ए.एन.एम. श्रीमती ज्योत्सना भेंडे के सहयोग के लिए मुश्ताक अहमद निजामी, शारदा शर्मा, शोकतउल्ला खान, शीला पास्कल, शेख शकील, प्रमिला शिंदे, इफतेकार अंसारी, नंदा केन्दुलकर, आसिफ अहमद खान, पुष्पा मिश्रा, जफर अली, लवीना थामस, शेख अजीज, पूजा ठोके, समीन सिद्धीकी, कविता साने, रामकृष्ण बडे़, हमीदा बक्ष, नईम एहमद खान, गुलशन खान, विकास जवादे और दीपिका परदेस, नईम उर रहमान की ड्यूटी लगाई गई हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिये है कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे आपसी समन्वय से बेहतर रूप से कार्य करें।
Tags
burhanpur