कोरोना महामारी के चलते स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया | Corona mahamari ke chalte swachta ke prati jagrukta abhiyan

कोरोना महामारी के चलते स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया

घर पर रहे सुरक्षित रहे व अनावश्यक रूप से बाजार नही जायें और अपने हाथो को साबुन से धोना - यह सारांश स्वच्छाग्राही मयाराम परमार, उकाला ने दिया

कोरोना महामारी के चलते स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया

धार/तिरला (बगदीराम चौहन) - कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश के साथ ग्रामीण जन भी अपनी सहभागिता निभा रहे है। इस वैश्विक महामारी के चलते धार जिले के वि.खण्ड. तिरला के अन्तर्गत ग्राम पंचायत उकाला के तहत कोरोना महामारी  लड़ने के लिए मेरे गांव की जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश देने का काम कर रहा हूं,व सार्वजनिक स्थानो पर नारे लेखन का कार्य किया जा रहा है जैसे- चौराहा, पंचायत भवन, आंगनवाड़ी भवन, मोहल्ला, रोड के आसपास और लोगों को समझाइस दी गई, लोग स्वच्छ रहेंगे, तो स्वस्थ रहेंगे ! सामाजिक दूरी बनाए रखे  व शासन के नियमों का पालन करें ! यह कार्य *स्वच्छाग्राही  मयाराम परमार व सचिव-बगदीराम बर्मन, रोजगार सहा. प्रकाश पटेल* द्वारा गांव में भ्रमण कर लोगों को समझाइश दी व नारे लिखवाने का कार्य किया! और आम जनता से अपील की है, कि घर पर रहे सुरक्षित रहे और अनावश्यक रूप से बाजार नही जाये और अपने हाथो को बार-बार साबुन से अच्छे से धोना 

*यह सारांश स्वच्छाग्राही- *मयाराम परमार*उकाला  के द्वारा दिया गया !*

*जानकारी पप्पू भाबर स्वच्छाग्राही  ग्राम पंचायत कुआँ के द्वारा दी गई !*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News