लॉक डाउन में सिर्फ एक कॉल पर किया रक्तदान
जीवनरक्षक बनी जनसेवा कल्याण समिति
आमला (रोहित दुबे) - आज पाढर अस्पताल में उस समय एक महिला के परिजन के होश उड़ गए जब गर्भवती महिला को अति विषम परिस्थितयो में प्रसव हेतु AB पॉजिटिव रक्त लग रहा था लेकिन पाढर ब्लड बैंक में भी ब्लड नही होने से परिजनों के होश उड़ गए तुरंत ऑपरेशन हेतु ब्लड लग रहा था लेकिन जिस समूह का ब्लड चाहिए था वह वहाँ नही होने से सब परेशान हो गए जब इस बात की खबर जनसेवा कल्याण समिति के हुसैन एवं राहुल धेण्डे को लगी तो उनके कर्मठ सदस्य आशीष नंदेश्वर ने आमला से पाढर पहुँचकर रक्तदान कर बाली उमाचरण की मदद की।
जनसेवा कल्याण समिति के पंकज उसरेठे ने बताया कि 60 किलोमीटर गाड़ी चलाकर जाना व जान बचाना एक साहसिक कार्य है उनके इस कार्य की समिति प्रशंसा करती है समिति के माध्यम से आज ab ग्रुप का रक्त पाढर हॉस्पिटल को उपलब्ध कराया है रेड डोनेशन फ़िल्म के निर्माता शैलेन्द्र बिहारिया ने बताया कि जनसेवा कल्याण समिति ने जिले में सबसे अधिक रक्तदान किया है हजारो लोगो का जीवन बचाया है उन्होंने जिला कलेक्टर से समिति को सम्मानित करने की अपील की है।
Tags
jabalpur