लॉक डाउन में सिर्फ एक कॉल पर किया रक्तदान | Lock downmain sirf ek call pr kiya raktdan

लॉक डाउन में सिर्फ एक कॉल पर किया रक्तदान

जीवनरक्षक बनी जनसेवा कल्याण समिति

लॉक डाउन में सिर्फ एक कॉल पर किया रक्तदान

आमला (रोहित दुबे) - आज पाढर अस्पताल में उस समय एक महिला के परिजन के होश उड़ गए जब गर्भवती महिला को अति विषम परिस्थितयो में प्रसव हेतु AB पॉजिटिव रक्त लग रहा था लेकिन पाढर ब्लड बैंक में भी ब्लड नही होने से  परिजनों के होश उड़ गए तुरंत ऑपरेशन हेतु ब्लड लग रहा था लेकिन जिस समूह का ब्लड चाहिए था वह वहाँ नही होने से सब परेशान हो गए जब इस बात की खबर जनसेवा कल्याण समिति के हुसैन एवं राहुल धेण्डे को लगी तो उनके कर्मठ सदस्य आशीष नंदेश्वर ने आमला से पाढर पहुँचकर रक्तदान कर  बाली उमाचरण की मदद की।

जनसेवा कल्याण समिति के पंकज उसरेठे ने बताया कि 60 किलोमीटर गाड़ी चलाकर जाना व जान बचाना एक साहसिक कार्य है उनके इस कार्य की समिति प्रशंसा करती है समिति के माध्यम से आज ab ग्रुप का रक्त पाढर हॉस्पिटल को उपलब्ध कराया है रेड डोनेशन फ़िल्म के निर्माता शैलेन्द्र बिहारिया ने बताया कि जनसेवा कल्याण समिति ने जिले में सबसे अधिक रक्तदान किया है हजारो लोगो का जीवन बचाया है उन्होंने जिला कलेक्टर से समिति को सम्मानित करने की अपील की है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News