कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की सामग्री बांटी | Covid 19 ke sankraman se bachao ki samagri banti

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की सामग्री बांटी

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की सामग्री बांटी

धामनोद (मुकेश सोडानी) - वर्ल्ड विजन इंडिया ADP धार के माध्यम से बुधवार शाम को नगर के शासकीय अस्पताल में पुरुषोत्तम कुलदीप प्रोजेक्ट ऑफिसर के द्वारा पन्द्रह सो मास्क,पन्द्रह सो सैनिटाइजर बोतल, पन्द्रह सो डेटॉल साबुन, तीन हजार हाथ के ग्लब्स दिए गए । इनका उद्देश्य है कि कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण के दौरान जो कार्य कर रहे हैं वह सुरक्षित रह सके ।

उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा उन कर्मचारी यो को भी यह सभी सामग्री दी गई है जो लाॅकडाउन के समय सेवा  दे रहा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post