प्रदेश सरकार के प्रयासों से नागरिकों की अपने घरों में हो रही है वापसी | Pradesh sarkar ke prayaso se nagriko ki apne gharo main ho rhi hai wapsi

प्रदेश सरकार के प्रयासों से नागरिकों की अपने घरों में हो रही है वापसी

प्रदेश सरकार के प्रयासों से नागरिकों की अपने घरों में हो रही है वापसी

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - लॉकडाउन की स्थिति में संपूर्ण राज्य में/अन्य राज्यों जिसमें नागरिकों, मजदूरों, महिलाओं, पुरूषों व बच्चों का बुरहानपुर जिले में आवागमन जारी है। इन वर्गो के हितों को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा व्यवस्था उपलब्ध कराकर अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचाने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।


वहीं महाराष्ट्र प्रांत भुसावल से अपने घर की ओर जाने के लिए निकले शिवप्रसाद परमार तथा उनके साथियों द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मेरी तरह घर की ओर वापसी करने वाले नागरिकों के लिए जो सुविधा भोजन, पानी तथा गंतव्य स्थल तक जो व्यवस्थाऐं की गई है तथा जिला प्रशासन से जुडे़ प्रत्येक व्यक्ति जो यह सेवाएं दे रहे उन्हें मैं धन्यवाद देता हूँ कि आज मैं लॉकडाउन की स्थिति में भी अपने गृह जिले में पहुंचने के लिए सक्षम हो पाया हूँ। 

इसी कड़ी में आज जिले से 8 बसों के माध्यम से 320 से अधिक लोगों को जो मध्य प्रदेश के अन्य जिले जिसमें रीवा, सतना, शहडोल, कटनी तथा जबलपुर इत्यादि के निवासी शामिल है को अपने गंतव्य स्थलों पर पहुंचाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा अन्य जिलों के नागरिकों को भोजन, पेयजल की व्यवस्था करके उनकी घरों की ओर रवानगी की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post