विधायक बिसेन ने किया गेहूं खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण, किसानों से भी की चर्चा | Vidhayak bisen ne kiya gehu kharidi kendro ka nirikshan

विधायक बिसेन ने किया गेहूं खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण, किसानों से भी की चर्चा 

विधायक बिसेन ने किया गेहूं खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण, किसानों से भी की चर्चा

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कृषि मंत्री एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज 29 अप्रैल को लालबर्रा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नेवरगांव, मिरेगांव, डोकरबंदी, जाम एवं ददिया के गेहूं खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान जिला विपणन अधिकारी श्री अर्पित तिवारी एवं नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक श्री आर के सोनी भी मौजूद थे।

विधायक बिसेन ने किया गेहूं खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण, किसानों से भी की चर्चा

     विधायक श्री बिसेन ने गेहूं खरीदी केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान किसानों से भी चर्चा की और उनसे कहा कि प्रदेश सरकार पंजीकृत सभी किसानों का गेहूं खरीदेगी। किसान गेहूं को अच्छी तरह से साफ करने के बाद ही बिक्री के लिए लेकर आयें। क्योंकि मानक स्तर का गेहूं ही खरीदा जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्षा के कारण जो गेहूं चमक विहीन या हल्का काला हो गया है उसके संबंध में भोपाल के अधिकारियों से चर्चा की जा रही है। उन्होंने खरीदी केन्द्र के प्रभारियों से कहा कि वे गेहूं लेकर आने वाले किसानों से अच्छा व्यवहार करें और उनकी पूरी मदद करें।

     विधायक श्री बिसेन ने किसानों एवं खरीदी केन्द्र के प्रभारियों से कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए वे सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करें और दो लोगों के बीच कम से कम 6 फिट की दूरी बनाये रखें। किसान खरीदी केन्द्र पर मास्क लगाकर या गमछा बांध कर आयें।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News