आयुष विभाग के अधिनस्थ अमले द्वारा घर-घर दस्तक देकर प्रतिरोधक दवाईयों का किया जा रहा है वितरण | Ayush vibhag ke adhinasth amle dvara ghar ghar dastak dekar

आयुष विभाग के अधिनस्थ अमले द्वारा घर-घर दस्तक देकर प्रतिरोधक दवाईयों का किया जा रहा है वितरण

4 लाख 65 हजार से अधिक परिवारों को बांटी गई आर्सिनिक एल्ब 30 एवं त्रिकटु तथा संशमनी वटी

आयुष विभाग के अधिनस्थ अमले द्वारा घर-घर दस्तक देकर प्रतिरोधक दवाईयों का किया जा रहा है वितरण

सिवनी (संतोष जैन) - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार जीवन अमृत योजना तहत सम्पूर्ण जिले में त्रिकटू काढा का वितरण किया जा रहा है। 27 अप्रैल से अब तक 7006 परिवारों को जीवन अमृत योजना  ;त्रिकटू काढ़ा का वितरण आमजनों को किया गया है। जो निरंतर जारी है।

इसी तरह आयुष विभाग सिवनी के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु सम्पूर्ण जिले में सतत रूप से आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक औषधियों का कुल 62 दलों के द्वारा डोर टू डोर वितरण किया जा रहा है । जिसमें 465947 परिवारों को होम्योपैथिक औषधी आर्सिनिक एल्ब 30 एवं आयुर्वेदिक काढा त्रिकटु एवं संशमनी वटी को वितरण किया जा चुका है । कोरोना के विरूद्ध इस जंग में आयुष विभाग अपना शतप्रतिशत योगदान दे रहा है । विभाग के 29 चिकित्सा अधिकारी, 51 होम्योपैथिक कम्पाउंडर, 41 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, 38 औषधालय सेवक  एवं  अन्य 54 कर्मचारी द्वारा सीमित संसाधनों में दिन-रात कार्य करते हुए आमजनों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए बचाव  घर पहुंच औषधियों का वितरण किया जा रहा है ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News