कटनी में भी एक महिला पॉजिटिव
जबलपुर (संतोष जैन) - जबलपुर में नगर निगम के सब इंजीनियर सहित छह और कोरो ना संक्रमित मिले
जिले में को रोना पाए संक्रमित की संख्या 84 हुई
नियमों का पालन करने टीम गठित
50 वर्ष से ऊपर के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी पर रोक
कृषि विश्वविद्यालय की जमीन से संचालित होगी थोक सब्जी मंडी
3000
BS4 वाहनों का हुआ पंजीयन
कोरोना से जंग में कवच बनी शहर में तैयार पी पी ई किट मुनाफाखोरी की भी आशंका
सिहोरा निवासी महिला की रिपोर्ट कटनी में आई पॉजिटिव
प्रदेश में 30फीसदी घटी को रोना संक्रमण की रफ्तार शहर में बड़ी
दो और लोगों ने को रोना को दि मात आज हो सकते हैं डिस्चार्ज
राहत की बात शहर में अब तक 9 लोग हुए स्वस्थ 70 संघ गिद्धों के साथ कॉरन टाइम थे
चांदनी चौक कनेक्शन से अब तक 28 संक्रमित
नागपुर से लौटे 8 जमाती कौन टाइम
जरूरतमंद अधिवक्ताओं को मिलेगी ₹5000 की आर्थिक मदद वकीलों के प्रतिनिधियों ने जताया विरोध
कोरो ना के बढ़ते मामलों से बड़ी चिंता परीक्षाएं होंगी प्रभावित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय कामकाज के लिए बनेगा रोस्टर
कोरोना संकटकाल में परिवार की तरह ग्रामीण कर रहे एक दूसरे की मदद
आईपीएस और नायब तहसीलदार के बाद अब नगर निगम के सब इंजीनियर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं गड़ा जोन में पदस्थ उपयंत्री कृष्णा रावत 32 वर्ष बीते दिनों एक बैठक के दौरान को रोना पॉजिटिव आईपीएस रोहित काश वाणी के संपर्क में आए थे उधर संक्रमित महिला की मौत के बाद को रोना हॉटस्पॉट में तब्दील चांदनी चौक इलाके से भी पांच और संक्रमित मिले हैं अब जिले में संक्रमित ओं की संख्या बढ़कर 84 हो गई है जिले में 15 अप्रैल को comad 19 पॉजिटिव 13 मरीज थे जो 22 अप्रैल को पढ़कर 31 हो गए 23 अप्रैल को 31 को रोना संक्रमित है जो 29 अप्रैल को 84 हो गए इस लिहाज से देखा जाए तो इस 1 सप्ताह में करो ना संक्रमित ओं की संख्या तेजी से बढ़ी है
Tags
jabalpur