कटनी में भी एक महिला पॉजिटिव | Katni main bhi 1 mahila positive

कटनी में भी एक महिला पॉजिटिव

जबलपुर (संतोष जैन) - जबलपुर में नगर निगम के सब इंजीनियर सहित छह और   कोरो ना संक्रमित मिले 

जिले में को रोना पाए संक्रमित की संख्या 84 हुई


 नियमों का पालन करने टीम गठित

 50 वर्ष से ऊपर के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी पर रोक 

कृषि विश्वविद्यालय की जमीन से संचालित होगी थोक सब्जी मंडी

  3000 
BS4  वाहनों का हुआ पंजीयन

  कोरोना से जंग में कवच बनी शहर में तैयार  पी पी ई किट मुनाफाखोरी की भी आशंका

  सिहोरा निवासी महिला की रिपोर्ट कटनी में आई पॉजिटिव

 प्रदेश में 30फीसदी घटी को रोना संक्रमण की रफ्तार  शहर में बड़ी 


दो और लोगों ने को रोना को दि मात आज हो सकते हैं  डिस्चार्ज 

राहत की बात शहर में अब तक 9 लोग हुए स्वस्थ 70 संघ गिद्धों के साथ कॉरन टाइम थे 

चांदनी चौक कनेक्शन से अब तक 28 संक्रमित

 नागपुर से लौटे 8 जमाती कौन टाइम


 जरूरतमंद अधिवक्ताओं को मिलेगी ₹5000 की आर्थिक मदद वकीलों के प्रतिनिधियों ने जताया विरोध


कोरो ना के बढ़ते मामलों से बड़ी चिंता परीक्षाएं होंगी प्रभावित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय कामकाज के लिए बनेगा रोस्टर


 कोरोना संकटकाल में परिवार की तरह ग्रामीण कर रहे एक दूसरे की मदद


आईपीएस और नायब तहसीलदार के बाद अब नगर निगम के सब इंजीनियर  कोरोना संक्रमित पाए गए हैं  गड़ा जोन में पदस्थ उपयंत्री कृष्णा रावत 32 वर्ष बीते दिनों एक बैठक के दौरान को रोना  पॉजिटिव आईपीएस रोहित  काश वाणी के संपर्क में आए थे उधर संक्रमित महिला की मौत के बाद को रोना हॉटस्पॉट में तब्दील चांदनी चौक इलाके से भी पांच और  संक्रमित मिले हैं अब जिले में संक्रमित ओं की संख्या बढ़कर 84 हो गई है जिले में 15 अप्रैल को  comad 19 पॉजिटिव 13 मरीज थे जो 22 अप्रैल को पढ़कर 31 हो गए 23 अप्रैल को 31 को रोना संक्रमित है जो 29 अप्रैल को 84 हो गए इस लिहाज से देखा जाए तो इस 1 सप्ताह में  करो ना संक्रमित ओं की संख्या तेजी से बढ़ी है

Post a Comment

Previous Post Next Post