उज्जैन डीएसपी राठौर और सीएसपी कश्यप सड़क पर | Ujjain dsp rathore or csp kashyap sadak pr

उज्जैन डीएसपी राठौर और सीएसपी कश्यप सड़क पर

उज्जैन डीएसपी राठौर और सीएसपी कश्यप सड़क पर

उज्जैन (रोशन पंकज) - इस समय पूरा विश्व कोरोनावायरस को लेकर चिंताजनक स्थिति में आ गया है लेकिन मध्य प्रदेश उज्जैन में उज्जैन पुलिस का एक अलग ही दायित्व दिखाई दे रहा है उज्जैन डीएसपी सुरेंद्र पाल सिंह राठौड़ और नीलगंगा सीएसपी रजनीश कश्यप अपनी टीम के साथ और थाना नीलगंगा प्रभारी कुलवंत जोशी आने-जाने वाले वाहन चालकों के साथ फुल टीम के साथ सड़क पर दिखाई दिए इधर डीएसपी सुरेंद्र पाल सिंह राठौड़ उज्जैन के चारों तरफ तैनात पुलिसकर्मियों का निरीक्षण करने हर समय दिखाई पड़ते हैं इससे स्पष्ट होता है उज्जैन पुलिस कितनी सुरक्षा की दृष्टि से आमजन की सुरक्षा के लिए तैनात हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post