कलयुगी बहन ने करा दी भाई की हत्या मामला प्रेम प्रसंग का | Kalyugi bahan ne kara di bhai ki hatya

कलयुगी बहन ने करा दी भाई की हत्या मामला प्रेम प्रसंग का

बहन और प्रेमी अन्य दो पुलिस गिरफ्त में

कलयुगी बहन ने करा दी भाई की हत्या मामला प्रेम प्रसंग का

उज्जैन (रोशन पंकज) - निरीक्षक कुलवंत जोशी किसी भी प्रकार की घटना यदि होती उसका खुलासा करना उनके लिए बहुत छोटी बात है पूर्व में भी कई बड़े-बड़े इस थाना प्रभारी द्वारा किए गये और आज 2 दिन पहले एक सुरक्षाकर्मी अशोक चवण की हत्या कुछ लोगों द्वारा की गई थी थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे पंचनामा बनाकर हत्यारों की पड़ताल प्रारंभ कर दी 4 घंटे के अंदर दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसके बाद भी थाना प्रभारी कुलवंत जोशी संतुष्ट नहीं हुए क्योंकि उनको हत्या करने का कारण भी जानना था और अंजाम तक पहुंचना था

थाना प्रभारी कुलवंत जोशी ने चारों तरफ अपना जाल बिछा दिया और आज दो और आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की इस हत्या में कुल 4 आरोपी हो चुके हैं।
*क्या रहा हत्या का कारण।*

जहां तक थाना प्रभारी द्वारा बारीकी से जांच की गई तब खुलकर सामने आया क्यों की गई हत्या।

मृतक सुरक्षाकर्मी अशोक चौहान की कलयुगी बहन राजकुमारी शेरू नामक युवक से प्रेम करती थी लेकिन उसका भाई उसका विरोध करता था जिसके चलते राजकुमारी कलयुग के समय की बहन द्वारा अपने प्रेमी शेरू को बोलकर उसको रास्ते से हटाने का निर्णय ले लिया।

शेरू अपने दो अन्य साथी के साथ विवेकानंद चौराहा लोटी स्कूल पर पहुंचे और उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया इन हत्यारों ने इतने धारदार हथियार से वार किया जब तक उसकी मौत ना हो गई उसको मरा हुआ छोड़कर तीनों अलग-अलग रास्ते से भाग गए लेकिन थाना प्रभारी कुलवंत जोशी भी कम नहीं  आखिर अंजाम तक पहुंच गए और आज इस हत्या में चार आरोपी सामने आए।

चारों आरोपियों के ऊपर धारा 302 120 बी 34 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


*महत्वपूर्ण भूमिका खुलासा करने में इनकी रही*।
टीआई कुलवंत जोशी, उनि सुधीर शर्मा, उनि एन. यस कनेश, आरक्षक दिग्विजय सिंह, राहुल कुशवाह, कमल पटेल, राधेश्याम भावर

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News