स्वयं सेवकों एवं सिंधी समाज ने 600 से अधिक लोंगो को कराया भोजन | Svyam sevako evam sindhi samaj ne 600 se adhik logo ko karaya bhojan

स्वयं सेवकों एवं सिंधी समाज ने 600 से अधिक लोंगो को कराया भोजन

स्वयं सेवकों एवं सिंधी समाज ने 600 से अधिक लोंगो को कराया भोजन

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला हॉस्पिटल के पास जिला प्रशासन द्वारा अन्य राज्यो से आये 600 लोंगो से अधिक मजदूरों को 30 अप्रेल गुरुवार को स्वास्थ परीक्षण करवाकर एवं बाहर टेंट में विश्राम करने के बाद अपने-अपने घरों की ओर बसों में बैठाकर रवाना किया। इन सभी लोंगो की भोजन व्यवस्था जिला प्रशासन के अलावा स्वयं सेवको ओर सिंधी समाज द्वारा मात्र 2 घंटे में भोजन की व्यवस्था की गई। स्वयंसेवक, सेवा भारती के सदस्य धीरज नावानी ने बताया समाज द्वारा करीब 400 परिवारो से प्रति परिवार 6-6 रोटीया ओर सुखी सब्जी बनवाई गई एवं अन्य परिवारों द्वारा केले, जल, बिस्किट्स के पैकेट्स उपलब्ध करवाया गया। अमृलवेला ट्रस्ट द्वारा हलवा बनाया गया। वही प्रशासन द्वारा 200 भोजन के पैकेट्स उपलब्ध करवाए। सभी लोंगो को भोजन पेकेट का वितरण व्यवस्थित फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया। जिसमें संघ के लगभग 30 स्वयंसेवको द्वारा एवं समाजसेवीयो द्वारा व्यवस्था बनाई गई। भोजन वितरण के पच्छात अपने-अपने राज्यों में जाने हेतु मजदूरों की भीड़ उमड़ी तब स्वयंसेवको ने शाखा में प्राप्त प्रशिक्षण के आधार पर सीटी बजाकर साउंड का उपयोग कर प्रशासन को भीड़ जमा नहीं होने में सहयोंग दिया।


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News