पैदल जा रहे मजदूरो को पुलिस द्वारा नई चप्पलें देकर मदद की जा रही
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला खंडवा पुलिस द्वारा हर कॉन्टेन्टमेंट एरिये में एक वाट्सअप ग्रुप बनाकर उनकी सुविधाओं का ध्यान रखने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें मेडिकल की जरूरी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मैसेज के माध्यम से जब भी कोई सूचना प्राप्त होती है। निराकरण करने का प्रयास किया जाता हैं।साथ ही प्रतिदिन सुबह अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वाले लोगों को हतोत्साहित किया जाने के उद्देश्य से उन्हें पुलिस वाहन में बिठाकर थाने भेजा जाता है, एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। खंडवा पुलिस की संवेदनशीलता तब देखने को मिली जब एक नाके पर कुछ पुलिस के जवान एक मजदूर को चप्पल पहना रहे थे, इस मानवीय चेहरे से सभी अनजान थे। पूछने पर नाको पर लगे बल ने बताया कि वो रोज काफी संख्या में मजदूरों को आते-जाते देखते थे। काफी लंबी यात्रा के कारण उन्हें कई बार नंगे पांव जाते देखते है। इस गर्मी में, चप्पलें किसी की टूटी देखी किसी के पास नही देखते, फोर्स ने अपने पैसों से एकत्र कर कुछ चप्पलें खरीदी ओर जरूरतमंद लोगों मजदूरों को दे देते है। रोज चौराहों पर जब पुलिस को सख्ती करते देखने के बाद आज इस नतीजे पर पहुँचे कि एक संवेदनशील मन हर पुलिस वाले के पास होता है।आज के इस वाकये ने सिद्ध कर दिया। समाज के लिए पुलिस आज उस पिता की भूमिका में है जिसकी सख्ती सम्भव है समाज को पसंद नहीं आये पर भविष्य में यह समाज उन्हें इस सख्ती के लिए अवश्य ही धन्यवाद देगा।
Tags
burhanpur
