विरोध के बाद 11 जमातखाने, मदरसे को किया गया अधिकृत | Virodh ke baad 11 jamatkhane madarse ko kiya gaya adhikrat

विरोध के बाद 11 जमातखाने, मदरसे को किया गया अधिकृत

विरोध के बाद 11 जमातखाने, मदरसे को किया गया अधिकृत

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - शहर में 2 मरीज कोरोना संक्रमण पॉसिटीव मिलने के बाद से जिला प्रशासनिक अमला अपनी अपनी तैयारियों में लगा है। वही 29 अप्रेल बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा शहर के 16 भवनो एवं मांगलिक परिसरों को अधिकृत किया गया था। जिसमे एक भी भवन मुस्लिम समुदाय के जमात खाने, मदरसे शामिल नही थे। अधिकृत किये गए सभी भवन एवं मैरिज गार्डन हिन्दू बाहुल्य इलाको में थे। जबकि दूसरे समुदाय के भवन या मैरिज गार्डन  आदि को इसमे शामिल नही किया गया था। वरिष्ठ अधिवक्ता हेमेंद्र गोविंदजीवाला के मुताबिक इन सभी अधिकृत किये गए 16 भवनों के इलाके में सभी लोग 40 दिनों से जो लॉक डाउन का पालन कर रहे है, ऐसे में इन इलाकों में संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ जाता इसलिए अधिवक्ता गोविंदजीवाला ने इन भवनों के अधिकृत करने पर सोशल मीडिया पर खूब विरोध किया। जमकर विरोध हुआ तो जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। तब फिर आज गुरुवार 30 अप्रेल को जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी करते हुए मुस्लिम समुदाय के 11 जमात खाने, मदरसे ओर स्कूल को अधिकृत किया गया है। जिसमे अब प्रशासन द्वारा क्वारंनटाइन करने की व्यवस्था की जा सकती है।


Post a Comment

Previous Post Next Post