पूर्व पार्षद बुरहानपुर के सम्पर्क में आने वाले 28 अप्रैल को भेजे सेंपल में आज आयी 32 रिपोर्ट नेगेटिव | Purv parshad burhanpur ke sampark main aane wale 28 april ko bheje sample

पूर्व पार्षद बुरहानपुर के सम्पर्क में आने वाले 28 अप्रैल को भेजे सेंपल में आज आयी 32 रिपोर्ट नेगेटिव

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - विगत 21 अप्रैल को बुरहानपुर में पहला व 27 अप्रैल को दूसरा पॉजिटिव केस डिटेक्ट हुआ था। उसके पश्चात उनके संपर्क में आने वाले कुछ लोगों को क्वॉरेंटाइन कर सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। पूर्व पार्षद दाऊदपुरा के पॉजिटिव आने के बाद उसके निकट सम्पर्क में आने वाले सदस्यों व परिवार के सदस्यों समेत अब तक 53 सैम्पल जांच हेतु इंदौर भेजे गए थे। उनमें से आज आयी 32 रिपोर्ट नेगेटिव हैं। बाकी 21 रिपोर्ट पेंडिंग है।

उक्त जानकारी जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विक्रम सिंह वर्मा द्वारा दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post