डाक्टर एम झेट खान ने 54 हजार रुपये की स्वास्थ्य सामग्री भेंट की
रानापुर (ललित बंधवार) - कोरोना वायरस के कारण हॉस्पिटलों में मरीजों के इलाज व परीक्षण के लिए पीपीई किट व मास्क की कमी को देखते हुए
नगर के एम. एस. हॉस्पिटल के डाक्टर एम झेट खान ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राणापुर को 54 हजार रुपये की स्वास्थ्य सामग्री जिसमे पीपीई किट,सेनेटाइटर, मास्क आदि सम्मलित है निशुल्क उपयोग हेतु भेंट की । ये सारी सामग्री भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ जीएस चौहान, डॉ उषा गेहलोत, डॉ लोकेश दवे की उपस्थिति में स्वास्थ्य केंद्र को सुपुर्द किया । एम एस हॉस्पिटल के डाक्टर एम झेट खान होम कोरान्टाइन होने की वजह से नही आये । इस अवसर पर शाकीर सैयद, पत्रकार नवेद रजा,शब्बीर खान,बब्लु खान,वसीम खान आदि उपस्थित थे ।
Tags
jhabua