कलेक्टर श्री सिंह ने बीएलओ सुपरवाईज की ली बैठक ki Li bhaithak Aaj Tak 24 news

 

कलेक्टर श्री सिंह ने बीएलओ सुपरवाईज की ली बैठक ki Li bhaithak Aaj Tak 24 news 

आगर मालवा - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह ने गुरुवार को बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक लेकर मतदाता सूची के द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत बीएलओ द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्र पर फॉर्म नंबर 6,7 एवं 8 में प्राप्त किए जा रहें आवेदनों की समीक्षा की। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मनीषा कौल, एसडीएम श्री सत्येन्द्र बैरवा, एसडीएम सुसनेर श्रीमती किरण बरवडे, सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार एव ंबीएलओ सुपरवाईजर उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि द्वितीय पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत जिले के सभी पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कर, सूची को शत्-प्रतिशत शुद्ध करें, बीएलओ 31 अगस्त तक प्रतिदिन मतदान केंद्र पर उपस्थित होकर नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के लिए दावे- आपत्ति प्राप्त करें, जो युवा 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे, उन्हें मतदाता सूची में शामिल करने हेतु अग्रिम आवेदन लिए जाए। उन्होंने कहा कि जेंडर एवं ईपी रेशियों बढ़ाने के लिए कार्य किया जाए, जिन क्षेत्रों में जेंडर एवं ईपी रेशियों कम है, वहां सभी पात्र महिलाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाए, बीएलओ नव-विवाहित महिलाओं को चिन्हित कर उनका नाम मतदाता सूची में शामिल करने की कार्रवाई करें, नव विवाहित महिलाएं एवं 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी बालिकाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु महिला बाल विकास सुपरवाईजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा बीएलओ को सहयोग करें। कोई भी पात्र महिला एवं पुरूष मतदाता सूची में जुड़ने से शेष नहीं रहें। कलेक्टर ने निर्देश दिए की सभी बीएलओ अपने निर्वाचन दायित्व को ईमानदारी से पूरे करे, निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार शनिवार एवं रविवार में विशेष शिविर आयोजित करते हुए मतदाता सूची शुद्धीकरण हेतु निर्धारित फार्म में आवेदन प्राप्त करें तथा ग्रामीण स्तर पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए लोगों को जागरूक करें। कलेक्टर ने बीएलओ सुपरवाइजर को निर्देशित किया कि जो बीएलओ निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतें उनके विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रस्ताव भेजे जाए। कलेक्टर ने तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को निर्देश दिए की फील्ड में रहकर बीएलओ कार्यों की समीक्षा करें। साथ ही मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं जिसमें दो गेट, विद्युत, पेयजल, शौचालय, रैंप आदि की जानकारी लेकर कमी को दूर करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post