![]() |
काशी विश्वनाथ से मंगवाकर रुद्राक्ष अभिमंत्रित कर बांटे kar bate Aaj Tak 24 news |
पीथमपुर - कल सोमवार को राम रतन पटेल नगर कॉलोनी मैं पवित्र श्रावण सोमवार नाग पंचमी को नर्वदेश्वर महादेव मंदिर पर पार्थिव शिवलिंग बनाया गया। अभिषेक कर पूजा आरती कर फरियाली खिचड़ी की प्रसाद वितरण की गई। रुद्राक्ष काशी विश्वनाथ जी से मंगवा कर उन्हें मंत्रों द्वारा सिद्ध अभिषेक कर वार्ड क्रमांक 6 रहवासियों में बांटे गए ।जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इस धर्म यज्ञ में सभी ने हिस्सा लेकर भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजन के संयोजक समाजसेवी कमल पटेल ने आयोजन को सफल करने पर जनता का आभार माना। इस मौके पर प्रमुख रूप से बाल चंद प्रजापति चंदा खरे अनुप मीणा अर्जुन धाकड़ रंजीत ठाकुर आदि गणमान्य शामिल हुए।
0 Comments