जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर ओलम्पियाड परीक्षा संपन्न pariksha sanpann Aaj Tak 24 news

 


जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर ओलम्पियाड परीक्षा संपन्न pariksha sanpann Aaj Tak 24 news 

शाजापुर - शुक्रवार को जिले में कक्षा दो से लेकर कक्षा आठ तक के निर्धारित संख्या में विद्यालय से चयनित बच्चों की परीक्षा संबंधित जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर आयोजित हुई, जिसमें संबंधित शालाओ के शिक्षक और बच्चों के पालक भी अपने अपने बच्चों को परीक्षा केंद्र पर छोडने आए। उक्त परीक्षा का निरीक्षण जन शिक्षा केन्द्र शा उ मा वि क्र 2और एम एल बी स्कूल में बनाएं गए परीक्षा केंद्र का भी निरीक्षण बीआरसी श्री रजनीश महिवाल और बीएसी श्री दीपक शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जन शिक्षक लोकेश राठौर, जगदीश भावसार, शिव नारायण कराडा, आशीष सक्सेना सहित शिक्षक प्रमोद गुप्ता उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post