जिला पंवार क्षत्रिय संगठन ने किया कार्यकारिणी का विस्तार ka vistar Aaj Tak 24 news


जिला पंवार क्षत्रिय संगठन ने किया कार्यकारिणी का विस्तार ka vistar Aaj Tak 24 news 

बालाघाट - जिला पंवार क्षत्रिय संगठन  की बैठक दिनांक 17 अगस्त को मोती नगर स्थित कार्यालय मे आहूत की गयी, जिसमे जिला पंवार क्षत्रिय संगठन मे जिला पदाधिकारियों द्वारा संगठन का विस्तार किया गया और संगठन मे युवाओं को नयी जिम्मेदारी दी गयी। श्री तपेश पटले (ज़िला उपाध्यक्ष), श्री मिलिंद ठाकरे(ज़िला उपाध्यक्ष युवा), श्री केशव परिहार( ज़िला अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ),श्री सुरेंद्र राहंगडाले (ज़िला अध्यक्ष केमिस्ट एशोसियन) की जिम्मेदारी देकर पंवार संगठन ने समाज की गतिविधि और संघठन को जागरूक करने एवं अधिक से अधिक सामाजिक लोगो को जोड़कर संगठन को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की गयी। इस बैठक मे मुख्य रूप से एफ़. एल. बिसेंन(ज़िलाध्यक्ष), मनोज भैरम ( युवा ज़िलाध्यक्ष),डा राजेन्द्र कटरे( कोषाध्यक्ष), अजय बिसेंन( सह सचिव), निखिल गौतम( ज़िलाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ),विजय बोपचे( युवा ज़िला उपाध्यक्ष),लोकेश राहंगड़ाले (सह सचिव), गुणेन्द्र पटले( नगर अध्यक्ष), चेतन पटले( नगर सचिव), अरविंद कटरे( नगर उपाध्यक्ष), प्रकाश ठाकरे(ब्लॉक अध्यक्ष) उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post