![]() |
महात्मा गांधी की चरित्र हत्या को लेकर कोतवाली में शिकायत दर्ज darj Aaj Tak 24 news |
शहडोल - जिला मुख्यालय स्थित थाना कोतवाली में महात्मा गांधी की चरित्र हत्या करने को लेकर की गई एफआईआर दर्ज कराई गई है। बता दें कि, समाजसेवी धर्मेंद्र श्रीवास्तव, निवासी- वार्ड क्रमांक- 35, शहडोल ने यह शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि, फेसबुक आईडी लेजेंसी 09 से वीडियो रील बनाकर अपलोड और शेयर किया गया है। उक्त रील राष्ट्रपिता गांधी की चरित्र हत्या के उद्देश्य से बनाया गया है। यह कृत्य बेहद घिनौना और शर्मनाक है। यह भी उल्लेख किया है कि, यह हरकत देश और समाज के वातावरण में जहर फैलाने एवं तोड़ने का काम कर रही है। महात्मा गांधी केवल भारत में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण दुनिया के लिए प्रेरणा एवं आदर्श पुरुष हैं। Also Read - शहडोल बढ़ाया मान: संभाग के 27 खिलाड़ियों ने मध्यप्रदेश का किया प्रतिनिधित्व, 16 गोल्ड पदक- 7 सिल्वर और 11 ब्रोंज पदक हासिल किए।
0 Comments