मुख्यमंत्री का शहडोल में ‘जनदर्शन’ कार्यक्रम: उमड़ा जन-सैलाब, जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत kiya swagat Aaj Tak 24 news

  

मुख्यमंत्री का शहडोल में ‘जनदर्शन’ कार्यक्रम: उमड़ा जन-सैलाब, जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत kiya swagat Aaj Tak 24 news 

शहडोल - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को शहडोल पहुंचे दोपहर करीब 1:30 बजे वह हेलीकॉप्टर से जमुई में उतरे। जहां से बाय कार उन्होंने मुख्यालय में प्रवेश किया। बगिया तिराहे के समीप लाडली बहनों ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें पगड़ी पहनाई। लाड़ली बहनों एवं भांजियों ने प्यारे भैय्या व मामा के स्वागत में फूलों की वर्षा भी की। इसके साथ ही बहनों ने मुख्यमंत्री को राखी बांधते हुए उनके लंबे उम्र की कामना की। तत्पश्चात लाड़ली बहनों के स्कूटी दल की अगुवाई में मुख्यमंत्री का काफिला आगे बढ़ा।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का जनदर्शन कार्यक्रम स्थानीय गांधी चौराहा से प्रारंभ हुआ। जिसका समापन पॉलिटेक्निक ग्राउंड में किया गया। जहां मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया। लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी तक हुए इस कार्यक्रम के दौरान अपार जनसमूह उमड़ा। लोगों ने पुष्पों की वर्षा कर उनका आत्मीय स्वागत एवं सम्मान किया। कहीं घरों की छत से, कहीं मंच से पुष्पों की वर्षा की गई, तो कहीं साफा बांधकर और शॉल-श्रीफल भेंटकर उनका अभिनंदन हुआ।कार्यक्रम के दौरान जगह-जगह काफी संख्या में लोग शामिल हुए। लाड़ली बहनों सहित अन्य हितग्राहियों ने विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के नाम और "धन्यवाद भैय्या" लिखी तख्तियां लहराकर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने रोड-शो के दौरान मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, सहायिका संगठन मप्र. राज्य कर्मचारी संगठन, पंचायत सचिव संगठन, ग्राम रोजगार सहायक संगठन, अतिथि शिक्षक संघ, पटवारी संगठन, मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र, किसान मित्र एवं किसान दीदी आदि शामिल रहे।पॉलिटेक्निक ग्राउंड पहुंचकर मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं। बेटा-बेटियों से कहा, परिवार में सबसे पहले बच्चों की चिंता की जाती है, तो तुम्हारा मामा इसके लिए बैठा हुआ है। उन्होंने वचन देते हुए कहा, मैं तुम्हारे आंखों के सपने को कभी मरने नहीं दूंगा। बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिले, इसके लिए प्रदेश में सर्वसुविधायुक्त सीएम राइज स्कूल बनाए जा रहे हैं। इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी, लैब, प्ले ग्राउंड सबकुछ होगा। मेधावी विद्यार्थियों का एडमिशन इंजीनियरिंग, मेडिकल, आईआईटी, आईआईएम, लॉ कॉलेज में होता है, तो फीस माता-पिता नहीं, सरकार भरेगी।मेरे बेटा-बेटियों तुम लगन से पढ़ो, मेहनत से पढ़ो। तुममें बुद्धि, क्षमता, प्रतिभा, योग्यता है। अगर मेहनत से पढ़ोगे तो तुम भी चमत्कार कर सकते हो। वैज्ञानिक बनकर चंद्रयान भी चंद्रमा पर उतार सकते हो। मेरे बच्‍चों, पढ़ाई के बाद तुम्‍हारे रोजगार का इंतजाम भी कर दिया है। कल हमने मुख्‍यमंत्री सीखो-कमाओ योजना लांच की है। मंच से बताया, मैं जहां जाता हूं मेरे हाथ लाडली बहनों की राखियों से भर जाते हैं। कहा, मेरी बहनों, राखी के इस कच्‍चे धागे की कसम, तुम्‍हारी जिंदगी में कोई तकलीफ नहीं रहने दूंगा। यह की घोषणा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि, शहडोल से नागपुर के लिए जल्द ही सीधी ट्रेन चलेगी। दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने शहडोल नगर पालिका को नगर निगम बनाए जाने की घोषणा की। इसके जिले में शानदार एयरपोर्ट बनवाए जाने, शहडोल में एक और काॅलेज खोले जाने, पपौंध में काॅलेज खोले जाने की घोषणा भी की। अंत में उन्होंने ने शहडोल में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम के तहत संभाग के 6 मेधावी छात्र-छात्रों को स्कूटी की चाबी सौंपकर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सीएम ने प्रदेशभर के 7,800 टॉपर छात्र-छात्राओं के खातों में स्कूटी के लिए 80 करोड़ की राशि भी अंतरित की। क्षेत्रवासियों को यह भी दी सौगात मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 11.62 करोड़ की लागत के धनपुरी से बम्होरी मार्ग, 27-27 करोड़ रुपये की लागत से जयसिंहनगर और बुढ़ार में सीएम राईज स्कूल सहित 31 करोड़ की लागत से बनने वाले कन्या शिक्षा परिसर जयसिंहनगर का भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगातें दी। यह रहे मौजूद कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल, अध्यक्ष कोल विकास प्राधिकरण रामलाल रौतेल, अध्यक्ष महिला एवं वित्त विकास निगम अमिता चपरा, सांसद हिमाद्री सिंह, विधायक जयसिंह मरावी, विधायक शरद कोल, विधायक जैतपुर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभा मिश्रा, कमिश्नर राजीव शर्मा, एडीजीपी दिनेश चंद्र सागर, कलेक्टर वंदना वैद्य एवं एसपी कुमार प्रतीक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News