मंत्री श्री कावरे ने मर्री में सभामंच निर्माण के लिए किया भूमि पूजन bhumi pujan Aaj Tak 24 news

 

मंत्री श्री कावरे ने मर्री में सभामंच निर्माण के लिए किया भूमि पूजन bhumi pujan Aaj Tak 24 news 

बालाघाट - पहले परिवार में बेटी का जन्म होने पर घर में मातम छा जाता था और बेटी को बोझ समझा जाता था। बेटी को बोझ ना समझा जाये बल्कि बेटी के जन्म को वरदान समझा जाये इसके लिए मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर मुख्यंमंत्री लाड़ली लक्ष्मीि योजना बनाई गई है। अब महिलाओं को सक्षम एवं आत्म्निर्भर बनाने के लिए मुख्यचमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई गई है। लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं को सशक्तओ बनाने के साथ ही उनका सम्माभन बढ़ाने का काम किया है। यह बाते मध्य प्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य‍ मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने आज 19 अगस्तह को परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मर्री में विकास पर्व के अंतर्गत 02 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सभामंच के भूमि पूजन कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कही। सभामंच निर्माण के लिए आयुष मंत्री श्री कावरे ने अपनी विधायक निधि से 02 लाख रुपये की राशि दी है। भूमि पूजन कार्यक्रम में जनपद पंचायत बालाघाट के अध्यिक्ष श्री फुलचंद सहारे, श्री वेदप्रकाश पटेल, ग्राम पंचायत मर्री के सरपंच, उप सरपंच, पंच, ग्राम के गणमान्यी नागरिक, अधिकारी एवं बड़ी संख्याा में ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष मंत्री श्री कावरे ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि तेज वर्षा होने के बाद भी मैं आज मर्री गांव में आप लोगों के बीच पहुंचा हूं। मर्री के लोगों द्वारा जो कुछ भी समस्याध बताई गई है और जो मांगे रखी गई है, उनका निराकरण किया जायेगा और जरूरत के कार्यों को पूरा कराया जायेगा। उन्हों ने कहा कि मुख्यंमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने समाज के हर वर्ग के कल्याजण के लिए योजनायें बनाई हैं और उनका लाभ भी लोगों को मिल रहा है। कोई सोच भी नहीं सकता था कि महिलाओं को हर माह 01 हजार रुपये देने की योजना बनाई जायेगी। लेकिन हमारी सरकार ने ऐसा कर दिखाया है और हर माह की 10 तारीख महिलाओं के लिए एक ऐतिहासिक तारीख बन गई है। अब हर माह की 10 तारीख को महिलाओं के खाते में 01-01 हजार रुपये की राशि आने लगी है। इस योजना में जो महिलायें किसी कारण से छूट गई थी, उनका भी पंजीयन कराया जा रहा है। ट्रेक्टीर वाली महिलाओं एवं 21 से 23 वर्ष की महिलाओं को भी इस योजना का लाभ देने के लिए पंजीयन किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत ग्राम मर्री में 411 महिलाओं को लाभ मिल रहा है। धीरे-धीरे इस योजना में मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 03 हजार रुपये प्रतिमाह किया जायेगा। आयुष मंत्री श्री कावरे ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गावों को स्व च्छम बनाने के लिए हर घर में शौचालय बनवाए है। गांव के गरीबों को पक्कीह छत का मकान दिलाया है और हर घर में नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन लागू किया है। प्रधानमंत्री किसान कल्याकण योजना के अंतर्गत किसानों को 06 हजार रुपये एवं प्रदेश सरकार द्वारा 06 हजार रुपये इस प्रकार 01 साल में 12 हजार रुपये की राशि दी जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News