![]() |
स्कूटी से अब कॉलेज जाने में होगी आसानी hogi aasani Aaj Tak 24 news |
आगर मालवा - अपनी बिटिया को पढा लिखा कर उन पर अपनी सारी खुशियां लुटाकर अपना सर्वस्व न्योछावर करने के बाद जब बिटिया सफ़लता के शिखर पर होती है तो सबसे ज्यादा खुशी एक पिता और गुरु की होती है। मुख्यमंत्री स्कूटी वितरण योजना में स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हायर सेकण्ड्री की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा गंगा पिता कालुसिंह राठौर मुख्यमंत्री ई-स्कूटी योजना में स्कूटी पाकर बहुत खुश है। उन्हें 23 अगस्त को जिला स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम में स्कूटी प्रदान की गई है।गंगा कहती है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने स्कूटी वितरण की योजना शुरू करके प्रदेश के हजारों मेधावी विद्यार्थियों की कॉलेज जाने की राह आसान कर दी है। पहले वह सोचती थी कि रोजाना उज्जैन कॉलेज जाने में परेशानी होगी, लेकिन स्कूटी मिलने से अब समस्या हल हो गई है। वह कहती है कि स्कूटी से वह प्रतिदिन कॉलेज जाकर मन लगाकर पढ़ाई करेगी। गंगा ने स्कूटी मिलने पर मुख्यमंत्री,गुरु सर्वेश घौंसले सहित अध्यापकों और माता पिता का आभार माना है।
0 Comments