77 वा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया गया gaya Aaj Tak 24 news


77 वा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया गया gaya Aaj Tak 24 news 

सिंगरौली - 77 वा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम पंचायत भवन प्रांगण मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में व सिंगरौली मॉडल स्कूल मे एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सितूल खुर्द मे सरपंच राजकुमारी सकेत द्वारा ध्वजारोहण कर जन गण मन गायन किया गया ततपश्चात शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सितूल खुर्द में अपने पति रामकरण वर्मा एडवोकेट तथा पंचायत के पांच श्रीमती रेणु नंदकुमार एवं केवली राम गोपाल  बसोर गुलाब चंद्र शाह रामेश्वर शाह जमुना पनिका तथा संजय बसोर के साथ मुख्य अतिथि के रूप में रही विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा  नाटक, नृत्य एवं गायन कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों को इनाम वितरण की साथ में विद्यालय के शिक्षक तरुण वर्मा एवं दलसुख लाल शाह शिक्षक  द्वारा अच्छा राष्ट्रगीत  प्रस्तुत किए जाने पर उन्हें डायरी और पेन देकर उनका हौसला बढ़ा ते हुए छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को चेतावनी दी गई कि प्रत्येक दिन स्कूल आए एवं शिक्षक द्वारा दिए गए होमवर्क को पूरा करें तथा सभी बच्चे गणेश में आए एवं मध्यान भोजन बनाने वाले समूह संचालकों व रसोईयां को चेतावनी दी गई कि मध्यान भोजन मीनू अनुसार व सफाई से भोजन बने जिससे कि  सभी बच्चे भोजन करें इसके बाद अंत में स्कूल प्रांगण में हो रहे कीचड़ को देखते हुए इंटरलॉकिंग ईट लगवाया जाने की एवं विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई व मरम्मत कराने हेतु  आश्वासन दिया गया एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री वेदांती शाह जी एवं श्री आंदोलन सिंह जी स्वागत तिवारी अतिथि शिक्षक एवं सभी उपस्थित शिक्षक गण को बधाई दी. उक्त कार्यक्रम में गांव के व्यक्ति  एवं अभिभावक गण काफी मात्रा में उपस्थित रहे जिन्हें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।




Post a Comment

0 Comments